Tihar Jail: तिहाड़ जेल के अंदर की गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) की एक कथित प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों द्वारा हत्या किए जाने के बाद जेल के अंदर बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
Trending Photos
Tillu Tajpuriya Murder Case: तिहाड़ जेल के अंदर की गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की एक कथित प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों द्वारा हत्या किए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है और तिहाड़ जेल के अंदर बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. दिल्ली की तिहाड़ जेल के 90 से अधिक अधिकारियों का गुरुवार को तबादला (Tihar Jail Officials Transferred) कर दिया गया. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद यह कदम उठाया गया है.
कुछ और अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज
एक अधिकारी के मुताबिक महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने सहायक अधीक्षक, उपाधीक्षक, प्रधान वार्डर और वार्डर सहित 99 अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश दिए हैं. आगामी कुछ दिनों में और अधिक अधिकारियों के ट्रांसफर होने का अनुमान है. तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ताजपुरिया हत्याकांड को प्रशासन ने गंभीरता से लिया था. इसके परिणामस्वरूप चीजों को सुव्यवस्थित करने और जमीनी स्तर पर बदलाव की आवश्यकता भी महसूस की गई.
ताजपुरिया की हत्या का दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने
जेल अधिकारी ने कहा कि यह कदम एक मजबूत संदेश देने के लिए उठाया गया है कि कर्तव्यों का पालन करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि टिल्लू ताजपुरिया पर पिछले सप्ताह उच्च सुरक्षा वाली जेल के अंदर कथित रूप से गोगी गिरोह के चार सदस्यों ने हमला किया था. हत्या के कुछ दिनों बाद दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया था, जिसमें गोगी गिरोह के सदस्य सुरक्षाकर्मियों के सामने ताजपुरिया पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बदला लेने के लिए किया गया टिल्लू का मर्डर
बता दें कि 2 मई को दिल्ली की तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) की हत्या हुई थी. जेल में हमले के बाद टिल्लू को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 24 सितंबर 2021 को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेशी के दौरान टिल्लू ताजपुरिया ने गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी की हत्या करवा दी थी और इस हत्या का बदला लेने के लिए जीतेंद्र गोगी गैंग के मेंबर्स ने टिल्लू पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)