Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के पास एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक घर का समर्सिबल चलाते ही उसमें से खौलता हुआ पानी निकलने लगा. अचानक हुई इस घटना से एक महिला का हाथ भी जल गया.
Trending Photos
Udham Singh Nagar News: सर्दियों में हैंडपंप या ट्यूबवेल से हल्का गुनगुना पानी आना तो आम बात है, लेकिन अगर अचानक उबलता हुआ पानी निकलने लगे तो यह किसी आश्चर्य से कम नहीं. उत्तर प्रदेश के नारायणपुर गांव में ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक घर में लगे सबमर्सिबल से खौलता हुआ पानी निकल रहा है. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
गर्म पानी से जला महिला का हाथ
गांव के निवासी बेगराम सिंह ने दो साल पहले अपने मकान में सबमर्सिबल पंप लगवाया था. रोज की तरह शनिवार सुबह करीब 7 बजे उनकी पत्नी रानी देवी ने जैसे ही सबमर्सिबल चलाया, अचानक खौलता पानी निकलने लगा. अनजान में रानी देवी ने बाल्टी में पानी भरकर उसमें हाथ डाला, लेकिन गर्म पानी की वजह से उनका हाथ जल गया. यह देख परिवार के लोग दंग रह गए और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी.
ग्रामीणों में कौतूहल से भीड़ जुटी
जब यह खबर आसपास फैली, तो गांव के लोग और मीडिया कर्मी मौके पर पहुंच गए. लोग हैरान थे कि आखिर सबमर्सिबल से खौलता हुआ पानी कैसे निकल सकता है. कुछ लोगों का कहना है कि यह कोई चमत्कार हो सकता है तो कुछ इसे भू-गर्भीय गतिविधियों का परिणाम मान रहे हैं.
क्या हो सकता है कारण ?
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर जमीन के अंदर सल्फर रॉक्स (Sulfur Rocks) या किसी अन्य गर्म खनिज की अधिकता हो तो इससे पानी अत्यधिक गर्म हो सकता है। हालांकि, इसकी वैज्ञानिक जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा.
फिलहाल, गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर सबमर्सिबल से उबलता पानी क्यों निकल रहा है ?
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: मोहल्ले के लड़के पर आया दादी का दिल, प्रेमी संग फरार, कानपुर में मुंह छिपाते फिर रहा परिवार