Balia Latest News: योगी सरकार के ग्रामीण और घनी आबादी वाले क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने पर जोर दे रही है. ऐसे में बलिया में ग्रामीण सड़कों जोड़ने के लिए 19.28 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है.
Trending Photos
Balia Hindi News: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सड़कों की कनेक्टिविटी सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है. बलिया में 26 ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए योगी सरकार ने 19.28 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है. इसके तहत प्रथम किस्त के रूप में 2.76 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
ग्रामीण सड़कों के विकास पर जोर
बलिया में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लगभग 10,000 किमी लंबी सड़कें हैं. इनमें से कई राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य प्रमुख सड़कें ठीक स्थिति में हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों की सड़कें बेहद जर्जर हैं. सरकार ने इनकी मरम्मत के लिए विशेष बजट जारी किया है ताकि गांवों के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
निर्माण कार्य की प्रक्रिया होगी तेज
सरकार ने निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली जाए और स्वीकृत परियोजनाओं का निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जाए. इससे ग्रामीण इलाकों में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा.
छात्रों और ग्रामीणों को मिलेगी राहत
चोगड़ा-चिलकहर मार्ग के बनने से खासकर छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी. चिलकहर के छात्र ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से आने-जाने में काफी सुविधा होगी, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी. इसके अलावा, किसान, व्यापारी और अन्य ग्रामीण भी आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
गोरखपुर से गोंडा डबल रेलवे लाइन को हरी झंडी, यूपी-बिहार से नेपाल तक तेज रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें