दौड़ में एक इंच का भी हेरफेर न होगा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के पैरों में स्पेशल आइडी, CCTV से निगरानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2627932

दौड़ में एक इंच का भी हेरफेर न होगा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के पैरों में स्पेशल आइडी, CCTV से निगरानी

UP Police Constable Physical Test 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB)ने 10 फरवरी 2025 को होने वाली यूपी पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PTE) के लिए सख्त और शानदार इंतजाम किये हैं. परीक्षार्थी कोई हेराफेरा न कर सकें इसके लिए सीसीटीवी कैमरों के अलावा खास प्रकार की डिवाइस से उनके पल-पल की ट्रैकिंग होंगी.

दौड़ में एक इंच का भी हेरफेर न होगा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के पैरों में स्पेशल आइडी, CCTV से निगरानी

UP Police Constable Physical Test 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सिपाही भर्ती 2024 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 10 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जिसमें कुल 60,244 पदों के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा.  

क्या है परीक्षा प्रक्रिया ?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रतिदिन 12,000 से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेंगे. पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को  2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी. परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी (RFID) का उपयोग किया जाएगा, जिससे हर अभ्यर्थी की दौड़ का सटीक समय रिकॉर्ड किया जा सकेगा. इसके अलावा, ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर नजर रखी जा सके. शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पीएसी की 12 वाहिनियों को चुना गया है. 

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
PET परीक्षा के चरण 1 का एडमिट कार्ड सोमवार 3 फरवरी से और चरण 2 का 10 फरवरी से उपलब्ध होगा. अभ्यर्थी इसे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.  

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स
वेबसाइट पर जाएं-  uppbpb.gov.in पर विजिट करें 
एडमिट कार्ड सेक्शन खोलें – "पीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करें" के विकल्प पर क्लिक करें
जानकारी दर्ज करें– अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि डालें
डाउनलोड करें– एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट लें और परीक्षा के दिन अपने साथ ले जाएं.  

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 
यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो अभ्यर्थी 8867786192 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.  

यूपी पुलिस की इस बड़ी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी शारीरिक तैयारी पूरी रखें और समय से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें:  आ गई सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट की तारीख, बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दी गुडन्यूज

ये भी पढ़ें:  विदेश में नौकरी पाने का शानदार मौका, इस देश में मिलेगी 2.29 लाख सैलरी वाली जॉब

 

 

 

 

Trending news