Azamgarh News: छठ पूजा के लिए प्रशासन ने 784 घाटों को चिन्हित कर व्यापक तैयारियां की हैं. चार दिवसीय इस महापर्व के लिए घाटों की सफाई, सजावट और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे जिले को 3 सुपर जोन, 8 जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया है, जहां अधिकारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे. घाटों पर पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे और विशेष सतर्कता बरती जाएगी.
Trending Photos
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आज़मगढ़: पूर्वांचल और बिहार में बड़े धूमधाम से मनाए जाने वाले छठ महापर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सूर्योपासना के इस पर्व के लिए आजमगढ़ जिले में प्रशासन द्वारा 784 स्थलों को चिन्हित किया गया है, जहां विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. नगर पालिका क्षेत्र के 14 प्रमुख स्थानों सहित, नदी, तालाब, नहर और पोखरों के किनारे वेदियों की साफ-सफाई और सजावट का काम तेज़ी से किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा छठ व्रतधारियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के छठ का पर्व मना सकें.
चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत और विशेष महत्व
छठ पूजा का पर्व चार दिनों तक चलता है. इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से होती है, जिसे ‘नहाय-खाय’ के नाम से जाना जाता है. इसके बाद कार्तिक शुक्ल पंचमी को ‘खरना’ के रूप में मनाया जाता है और इस दिन विशेष प्रसाद बनाया जाता है. कार्तिक शुक्ल षष्ठी को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ मुख्य पूजा होती है और कार्तिक शुक्ल सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होता है. इस दौरान व्रतधारी कठिन तपस्या करते हुए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं. माना जाता है कि यह पर्व विशेष रूप से संतान की लंबी उम्र और परिवार की खुशहाली के लिए किया जाता है.
छठ पूजा की सुरक्षा और साफ-सफाई का इंतजाम
छठ महापर्व के आयोजन को लेकर जिले के सभी 784 स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया है. इसके साथ ही, नगर पालिका क्षेत्र के सभी प्रमुख घाटों पर सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम और पंचायत कर्मियों को तैनात किया गया है. पोखरों और नदी किनारे बेदी बनाने और सजावट का काम चल रहा है ताकि श्रद्धालु आराम से पूजा कर सकें. सुरक्षा के लिहाज से, घाटों पर सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
प्रशासन का व्यापक सुरक्षा प्रबंधन
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (एडीएम) प्रशासन ने जानकारी दी कि छठ महापर्व 6 और 7 नवंबर को मनाया जाएगा. इसके लिए आजमगढ़ जिले को 3 सुपर जोन, 8 जोन और 25 सेक्टर में विभाजित किया गया है. हर जोन में अधिकारियों को तैनात किया गया है जो स्थलों पर निगरानी रखेंगे. पिछले वर्षों में जहां दुर्घटनाएं हुई हैं, वहां विशेष पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान और नगर पंचायतों को भी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.
सभी से शांतिपूर्ण छठ पूजा मनाने की अपील
प्रशासन ने छठ समिति के सदस्यों और आम नागरिकों से अपील की है कि छठ महापर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाया जाए. सभी भक्तों से सहयोग की उम्मीद की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. छठ व्रतधारियों को घाट पर भीड़ से बचने, सुरक्षा नियमों का पालन करने और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है. आज़मगढ़ जिले में इस बार छठ पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रशासन द्वारा की जा रही पुख्ता तैयारियों और सख्त सुरक्षा प्रबंधों से श्रद्धालु उत्सव को निर्बाध रूप से मना सकेंगे.
यह भी पढ़ें : Mau News: घोसी सांसद राजीव राय को अस्पताल का औचक निरीक्षण करना पड़ा भारी, जानें क्यों हुई FIR
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Azamgarh Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!