गोरखपुर में बोले CM योगी- हमने 'Encephalitis' पर काबू पाया, Covid-19 को भी ऐसे ही हराएंगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand738080

गोरखपुर में बोले CM योगी- हमने 'Encephalitis' पर काबू पाया, Covid-19 को भी ऐसे ही हराएंगे

सीएम योगी ने कहा, ''अगले दो साल में हम इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों को नियंत्रित कर सकते हैं. जेई और एईएस का परिणाम बताता है कि बेहतर सर्विलांस से बेहतर रिजल्ट आ सकते हैं. कोविड-19 को भी हम इसी तरह से नियंत्रित कर सकते हैं.''

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने यहां एनेक्सी बिल्डिंग में कोरोना, इंसेफेलाइटिस और बाढ़ के मुद्दे पर अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार बनने के बाद गोरखपुर और आस-पास के क्षेत्रों में मस्तिष्क ज्वर (Encephalitis) के खिलाफ चलाए गए अभियान की सफलता के बारे में जानकारी दी. सीएम योगी ने बताया कि साल 2016 में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) के 699 केस दर्ज हुए थे जबकि 136 की मौत हुई थी. साल 2017 में 875 केस और 119 मौतें, साल 2018 में 440 केस और 41 की मौतें, साल 2019 में 265 केस और 15 मौतें, वहीं साल 2020 में अबतक 80 केस और 6 मौतें हुई हैं.

''Hello...मैं बैंक से बोल रहा हूं! आपका ATM...'', साइबर ठगों ने UP/MP बॉर्डर को बनाया अपना नया अड्डा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''साल 2016 की तुलना में साल 2020 में इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों में 95 फीसदी की कमी आई है. वर्ष 2019 में यूपी में एईएस के कुल 816 केस आए, जिसमें 35 की मौत हुई. साल 2020 में 396 केस आए और 12 की मौत हुई. वहीं साल 2019 में जेई (Japanese Encephalitis) के 50 केस आए और 4 की मौत हुई. साल 2020 में 19 केस आए और 2 की मौत हुई. उन्होंने कहा, ''बीते 40 वर्षों से जो मासूम मौत के शिकार हो जाते थे, उस स्थिति को हम समाप्त कर सकते हैं. सफलता की इस कहानी को हम देश-दुनिया के सामने रख सकते हैं.''

CM योगी के साथ मीटिंग के बाद बोले विधायक राधा मोहन, ''सांसद रवि किशन के साथ विवाद नहीं संवाद था''

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के साथ हमें इंसेफेलाइटिस से भी लड़ना है. इस पर सबसे पहला प्रहार 1977 के बाद प्रारंभ हुआ. 2005 में वैक्सिनेशन शुरू हुआ पर वो जेई के लिए था. लेकिन हमें असली सफलता 2014 में स्वच्छ भारत अभियान से मिली. अगले दो साल में हम इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों को नियंत्रित कर सकते हैं. जेई और एईएस का परिणाम बताता है कि बेहतर सर्विलांस से बेहतर रिजल्ट आ सकते हैं. कोविड-19 को भी हम इसी तरह से नियंत्रित कर सकते हैं. स्वास्थ्य की सुविधा पीएचसी स्तर पर लोगों को मिले, इसकी व्यवस्था कराई. गोरखपुर और बस्ती मंडलों के हर अस्पताल में 12 बेड का आईसीयू यूनिट बनाया गया. बेसिक शिक्षा विभाग ने जागरूकता के कार्यक्रम किए और आज हमने इस बीमारी पर काफी हद तक काबू पाया है.

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट, 2 से ज्यादा बच्चे हैं तो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे!

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के कारण खुले में शौच, गंदगी आदि से हमें मुक्ति मिली. पिछले 3 साल में 2.61 करोड़ शौचालय राज्य में बनाए गए. इन सब कारणों के चलते पिछले 40 वर्षों से हर साल हजारों बच्चों को निगलने वाली बीमारी से हमें लगभग मुक्ति मिली है. स्वच्छ भारत अभियान की भूमिका इसमें बहुत बड़ी है. भारत में चरणबद्ध तरीके से जागरूकता अभियान चला है. कोरोना की लड़ाई को पीएम के नेतृत्व में काफी अच्छे से लड़ा जा रहा है. कोविड-19 से हम सुरक्षित स्थिति में हैं. यही स्थिति हम यूपी में लेकर चल रहे हैं और इसकी लड़ाई अच्छे से लड़ रहे हैं. देश की इस लड़ाई में हर एक तबके का योगदान है. हमें कोरोना की वैक्सीन और दवा उपलब्ध होने तक अनुशासन में रहना पड़ेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news