UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दिल्ली से सटे इलाकों में बारिश दर्ज की गई, जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज हवाएं और बारिश की संभावना है
Trending Photos
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम बदला-बदला सा है. एक तरफ तेज धूप तो दूसरी तरफ ठंडी हवाएं पहाड़ों के मौसम का एहसास करा रही हैं. शुक्रवार को दिन भर चली तेज रफ्तार उत्तरी पछुआ हवाओं के असर से धूप की तपिश कम महसूस हुई. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट से सुबह और शाम हवा में ठंडक और सिहरन महसूस की गई. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से पछुआ की रफ्तार धीमी पड़ेगी और धीरे-धीरे फिर से पारा चढ़ना शुरू होगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है.
आज 8 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम
उत्तरप्रदेश में बीते कुछ दिनों से तेज हवा चल रही है, जिससे हल्की-हल्की ठंड बढ़ गई है. इतना ही नहीं, प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. 8 फरवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. 8 फरवरी से तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
इसी तरह 9 फरवरी से 12 फरवरी के बीच प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध और छिछला कोहरा छाया रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते (7 फरवरी से 13 फरवरी) प्रदेश के सभी कृषि जलवायु अंचलों में मौसम मुख्यता शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 9 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध और छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इस अवधि में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. 10 फरवरी से 13 फरवरी तक प्रदेश में धुंध और छिछला कोहरा छाने के आसार हैं. इस बीच प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है.
होली से पहले लौटेगी सर्दी
मौसम विभाग का कहना है कि 10 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम प्रदेश को प्रभावित करेगा. कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक होली से पहले हल्की सर्दी लौटने की उम्मीद है.
MEDIA BULLETIN DATED 07.02.2025 pic.twitter.com/oNowIcJ7Oj
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) February 7, 2025
न्यूनतम तापमान
प्रदेश में तापमान में फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में नजीबाबाद में सबसे कम 6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जबकि लखनऊ में 8℃ न्यूनतम और 24.3℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। फिलहाल प्रदेश में इस समय दिन के वक्त तेज धूप के साथ हवा भी चल रही है. सूरज ढलने के बाद ठंड शुरू हो जा रही है.