Shravasti Hindi News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक सरकारी विद्यालय में हल्दी समारोह के दौरान अश्लील डांस कराया गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
Shravasti Viral Dance: श्रावस्ती के एक सरकारी परिषदीय विद्यालय में अश्लील डांस का मामला सामने आया है. गुरुवार रात यहां एक हल्दी समारोह के दौरान बार बालाओं को बुलाकर डांस करवाया गया और उन पर जमकर नोट उड़ाए गए.
बिना अनुमति स्कूल में हुआ आयोजन
दरअसल ये मामला सोनवा थाना क्षेत्र के नासिरगंज का है. जहा गांव के रहने वाले माता प्रसाद की बेटी की शादी थी, जिसके तहत हल्दी समारोह का आयोजन किया गया. लेकिन समारोह के लिए सरकारी स्कूल को बिना किसी सूचना या अनुमति के इस्तेमाल किया गया. आयोजन रात 10 बजे शुरू हुआ और देर रात 2 बजे तक चला.
नशे में झूमे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि चार बार बालाएं अश्लील गानों पर डांस कर रही हैं. कार्यक्रम में मौजूद युवक शराब के नशे में धुत्त होकर बार बालाओं पर नोट लुटाते नजर आए. एक युवक तो अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर नाचता दिखा.
BSA ने स्कूल प्रिंसिपल को किया सस्पेंड
वीडियो सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया और स्कूल के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में इस तरह के अशोभनीय आयोजन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
ग्रामीणों में आक्रोश, जांच जारी
इस घटना को लेकर गांव के अन्य लोग भी हैरान हैं. कुछ ग्रामीणों ने इस अवैध आयोजन की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.
और पढे़ं: घर में छिपा तेंदुआ, ग्रामीणों पर बोला हमला, बहराइच में भेड़िये के बाद तेंदुए का खूनी खेल
23 साल बाद घर लौटा बेटा तो छलकी मां की आंखें, बहू और दो बच्चे देख रह गई सन्न