Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी, पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी आगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2636729

Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी, पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी आगे

Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट से गिनती हो रही है. इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य लड़ाई बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच है. बीजेपी ने यहां से चंद्रभानु पासवान को और समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया.

Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live
LIVE Blog

Milkipur upchunav Parinam 2025 Live Updates: लखनऊः अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट भी दिल्ली चुनाव परिणाम के साथ आएगा. मिल्कीपुर में वोटों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है.  मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. जिसके बाद यहां पर उपचुनाव हुआ है. सपा ने यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा था. जबकि भाजपा ने चंद्रभानु को मैदान में उतारा है.  उपचुनाव के नतीजे आप हमारे zeeupuk पर लगातार देख सकते हैं.  

08 February 2025
08:27 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: मतगणना शुरू होने से पहले
अवधेश प्रसाद ने गाय को चारा खिलाकर जीत की कामना की 
08:25 AM

Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर में काउंटिग शुरू

बीजेपी का खुला खाता मिल्कीपुर में बीजेपी ने मारी बाजी

08:19 AM

Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: क्या बोले एसएसपी?

"मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना आज है, इसी क्रम में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.. सभी जोन में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है.

08:14 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर के पहले रुझान में बीजेपी आगे
11 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं. सपा के अजीत पीछे
08:13 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: रुझान में बीजेपी आगे
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.बीजेपी आगे चल रही
08:11 AM

Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: रुझान में बीजेपी आगे

पोस्टल बैलेट की गिनती में मिल्कीपुर के पहले रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. सपा के अजीत पीछे

08:10 AM
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates:  अयोध्या: अयोध्या SSP राजकरण नय्यर ने कहा, "मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना आज है, इसी क्रम में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं... सभी जोन में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है..."
08:09 AM
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates:  मिल्कीपुर की महाभारत 
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किया मुह मिठा
हलवा खाकर काउंटिग के लिए हुए रवाना
08:03 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: 10 बजे तक शुरुआती रुझान की उम्मीद
मिल्कीपुर में सुबह 10 बजे से शुरुआत रुझान आने की उम्मीद है. करीब 3 बजे तक नतीजा आ सकता है.
08:03 AM

Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो चुकी है. इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य लड़ाई बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच है. बीजेपी ने यहां से चंद्रभानु पासवान को और समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया.

08:02 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: इतिहास क्या कहता है ?
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पारंपरिक रूप से समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. पिछले पांच चुनावों में सिर्फ एक बार बीजेपी को जीत मिली, जबकि चार बार सपा ने बाजी मारी. यही कारण है कि सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
07:34 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर, उत्तर प्रदेश: अयोध्या DM चंद्र विजय सिंह ने कहा, "उपचुनाव की मतगणना GIC में होगी और व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मैंने संबंधित अधिकारियों और SP के साथ यहां तैयारियों का निरीक्षण किया। ECI के आदेशानुसार 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। एजेंट और मतगणना कर्मी अलग-अलग गेट से प्रवेश करेंगे... बल की तैनाती पर्याप्त है... मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी..."
07:33 AM

Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: बेटे की जीत की कामना को लेकर सपा सांसद ने गायों को खिलाया गुड

अयोध्या- मतगणना शुरू होने से पहले गायों को सपा सांसद ने खिलाया गुड, गुड खिलाकर गौ माता से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने की जीत की कामना, बेटे अजीज प्रसाद की जीत को लेकर गौ माता को गुड मिला कर लिया आशीर्वाद, अपने गौशाला पर पहुंचकर सपा सांसद ने खिलाया गुड।

07:33 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: मतगणना अभिकर्ताओं को खिलाया गया सपा प्रत्याशी की तरफ से हलवा।
अयोध्या- सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने सभी मतगणना अभिकर्ताओं को खिलाया हलवा, एक-एक कर सभी मतगणना अभिकर्ता हलवा खाकर मतगणना स्थल के लिए हुए रवाना, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद मतगणना अभिकर्ताओं को वितरण किया उनका आईडी कार्ड, मतगणना स्थल के लिए सपा प्रत्याशी के घर से रवाना हुए काउंटिंग स्थल के लिए सभी मतगणना अभिकर्ता।
07:26 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: पासी वोटर करेंगे फैसला ?
मिल्कीपुर सीट पर जातीय समीकरण भी अहम भूमिका निभाएंगे. यहां 1.60 लाख दलित मतदाता हैं, जिनमें पासी समुदाय का बड़ा प्रभाव है. मायावती की बसपा चुनाव से बाहर है और किसी दल को समर्थन नहीं दिया है, जिससे पासी वोटों में बिखराव हो सकता है. भाजपा इस चुनाव में ब्राह्मण, ठाकुर, ओबीसी और गैर पासी दलित वोटों पर ज्यादा फोकस कर रही है.  
07:23 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: भाजपा के लिए भी आसान नहीं राह
बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को भी कड़ी टक्कर मिल रही है. उनके नामांकन के समय जुलूस जैसा माहौल दिखा, लेकिन मंच से कई स्थानीय बीजेपी नेता नदारद रहे.  टिकट मांगने वाले कई नेता नाराज बताए जा रहे हैं, जिससे पार्टी को नुकसान हो सकता है.
07:18 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला है. बीजेपी से चंद्रभानु पासवान और सपा से अजीत प्रसाद चुनावी मैदान में हैं.
07:11 AM

Milkipur Election Result 2025: कांग्रेस ने नहीं उतारे थे प्रत्याशी

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे. कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार का समर्थन किया है. वहीं बसपा ने भी अपने प्रत्याशी नहीं उतारे.

07:09 AM

Milkipur Upchunav Result: मिल्कीपुर में किसकी होगी जीत ?

थोड़ी देर में काउंटिंग होगी शुरू

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने क्या कहा?

07:05 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: अखिलेश यादव ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अखिलेश यादव ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया था. सपा प्रमुख ने कहा था कि पीठासीन अधिकारी फर्जी वोटिंग कराने का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं.
07:00 AM

Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE:कितने फीसदी हुई थी वोटिंग?

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 65.35 फीसदी मतदान हुआ था. वोटिंग 5 फरवरी को हुई थी.

06:59 AM

Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: सपा के समर्थन में कांग्रेस 
हालांकि इस सीट पर बीजेपी और सपा समेत कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार बीएसपी ने इस उपचुनाव में अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत सपा के उम्मीदवार को समर्थन करने का ऐलान किया था.

06:52 AM

Milkipur By-Election Result 2025 Live: दिल्ली से लखनऊ तक की सियासत गरमाई
मिल्कीपुर हारने का डर...छपने लगे बैनर!
EC के खिलाफ सपाईयों ने बांधा 'कफन'
नतीजों से पहले चुनाव आयोग से 'लड़ाई'?

 

06:43 AM
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: मिल्कीपुर उपचुनाव की काउंटिंग आज 
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना 
Zee मीडिया पर पल-पल की अपडेट 
06:34 AM

Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर का रण मिल्कीपुर का संग्राम...

आ रहा परिणाम मिल्कीपुर के जातीय समीकरण क्या है?

06:23 AM

Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. जिसके बाद यहां पर उपचुनाव हुआ है. सपा ने यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा था. जबकि भाजपा ने चंद्रभानु को मैदान में उतारा है. 

06:22 AM
Milkipur By-Election Result 2025 Live:मिल्कीपुर, उत्तर प्रदेश: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले मिल्कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई।
06:18 AM
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: 8.30 बजे से ईवीएम में गिनती शुरू होगी
14 टेबल पर होगी मतगणना. 30 राउंड तक गिनती होगी.65.44% वोटरों ने किया था मतदान.3.81% अधिक रहा महिलाओं का वोट प्रतिशत, पुरुषों के मुकाबले.8 बजे सुबह पोस्टल बैलेट, सर्विस वोट गिने जाएंगे.8.30 बजे से ईवीएम में गिनती शुरू होगी
06:18 AM
Milkipur By-Election Result 2025 Live:मिल्कीपुर का संग्राम..आ रहा परिणाम
मिल्कीपुर की बाजी..कौन होगा महारथी? 
जनता बोली ..किसकी होगी 'होली'?
06:16 AM

Milkipur By-Election Result 2025 Live: कार्मिकों को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण

मतगणना से एक दिन पहले, शुक्रवार को विकास भवन सभागार में 19 टीमों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. प्रत्येक टीम में चार कार्मिकों को शामिल किया गया था. इसके अलावा, पोस्टल बैलेट गणना टीम और ईपीपीबीएस टीम को भी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में कार्मिकों को ईवीएम संचालन, गिनती प्रक्रिया और संभावित समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कृष्ण कुमार सिंह, डीडीओ महेंद्र देव और पीडी गिरीश पाठक की मौजूदगी रही.

06:14 AM

Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: मिल्कीपुर की टक्कर..2027 का ट्रेलर!

जिसकी जीत होगी..उसका डंका बजेगा! जो जीता मिल्कीपुर..वो ही 'सिकंदर'

06:13 AM
Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर उपचुनाव में किसके सर जीत का सेहरा बंधेगा इसके लिए रुझान 8 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएंगे, मतगणना सुबह 8:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में शुरू होगी, मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी,मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 पार्टियों को तैनात किया जा रहा है, इसमें से चार मतगणना पार्टी रिजर्व में रहेगी, इसके अलावा एक पर्यवेक्षक एक माइक्रो पर्यवेक्षक एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी तैनाती की गई है, मतगणना कार्मिकों का आज विकास भवन में प्रशिक्षण दिया गया, राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की रखवाली सपा कार्यकर्ता 5 फरवरी की शाम से ही कर रहे है, उम्मीद की जारी है कि 3:00 बजे तक नतीजे आ जाएंगे।
06:08 AM

Milkipur By-Election Result 2025 Live:मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 पार्टियों को तैनात किया जा रहा है. इसमें से चार मतगणना पार्टी रिजर्व में रहेगी, इसके अलावा एक पर्यवेक्षक एक माइक्रो पर्यवेक्षक, एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी तैनाती की गई है, मतगणना कार्मिकों का आज विकास भवन में प्रशिक्षण दिया गया. राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की रखवाली सपा कार्यकर्ता 5 फरवरी की शाम से ही कर रहे है.

06:07 AM
Milkipur Upchunav Result: मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिससे केवल पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा. पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी फुटेज बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित की जाएगी. 
06:06 AM
Milkipur Upchunav Result: मिल्कीपुर उपचुनाव का आज आएगा रिजल्ट, सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, मिल्कीपुर उपचुनाव का रिजल्ट सबसे सटीक कहां और कितने बजे से देखें, यहां जानें सबकुछ
06:05 AM
Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर- उपचुनाव में किसके सर जीत का सेहरा बंधेगा मतगणना सुबह 8:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में शुरू होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी. 

Trending news