Uttarakhand Police Constable Bharti 2025: यूपी की तरह ही उत्तराखंड में भी कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती हो रही है. उत्तराखंड पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी दूर-दूर से आए हैं. आइए आपको बताते हैं चयन की क्या है पूरी प्रक्रिया...
Trending Photos
Uttarakhand Police Recruitment: उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में 24 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 4,142 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं.
शारीरिक दक्षता परीक्षा
भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें पहले दिन लगभग 350 अभ्यर्थियों का परीक्षण किया गया. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की हाइट माप, बॉल थ्रो, दंड बैठक सहित अन्य शारीरिक गतिविधियों के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी, और अभ्यर्थियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार अंक दिए जाएंगे. इस चरण को पास करने वाले अभ्यर्थी अगले स्तर के लिए चयनित होंगे.
आगे की चयन प्रक्रिया
1. रिटर्न परीक्षा: शारीरिक दक्षता में सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी.
2. दस्तावेज़ सत्यापन: रिटर्न परीक्षा पास करने वालों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी
3. दौड़ परीक्षा: अंतिम चरण में सभी चयनित अभ्यर्थियों के लिए दौड़ परीक्षा कराई जाएगी.
अभ्यर्थियों में उत्साह
पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी दूर-दूर से आए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि 2,000 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है और वे पूरी मेहनत से इसमें सफल होने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस भर्ती कि पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से आयोजित की जा रही है, ताकि योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जा सके.
क्या होती है प्राकृतिक खेती, कृषि मंत्री ही नहीं दे पाए जवाब, विधानसभा में हुई किरकिरी