UP CM Yogi Adityanth Speech in Vidhansabha: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में विपक्ष पर जमकर गरजे. महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
Trending Photos
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के सफल समापन के बीच सोमवार को यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. महाकुंभ में भीड़, ट्रैफिक जाम, गंदगी जैसे दावे कर आलोचना करने वाले पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सपा नेताओं पर बाबा बुलडोजर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, किसी ने सच कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसको वो मिला. गिद्धों को सिर्फ लाश दिखी, सुअरों को सिर्फ गंदगी दिखी, संवेदनशील लोगों की रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली. आस्थावानों को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली और गरीबों को रोज़गार मिला. अमीरों को धंधा मिला. श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था मिली. सद्भावना वाले लोगो को जाति रहित व्यवस्था दिखाई दी. भक्तों को भगवान मिले, अर्थात सबने अपने स्वभाव और चंद्र के अनुसार चीजों को देखा है. एक ही घाट पर सभी जाति के लोग साथ में नहाते रहे.सनातन की सुंदरता समाजवादियों और वामपंथियों को कैसे नजर आएगी.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को लेकर सपा नेताओं के आचरण को शर्मनाक बताया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं. देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने अपने सदस्यों को सनातन को लेकर टोंका भी.
सदन में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष से जुड़े हमारे सभी सदस्यों के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहुत गंभीर चर्चा है, अपनी अलग विचारधारा हो सकती है, अपने विचारों को व्यक्त करने की एक स्वतंत्रता भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी हमारा संविधान हमें देता है. मुझे बहुत अच्छा लगा नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए. इस विषय के महत्व को आपने समझा और उसके प्रति सम्मान का भाव व्यक्त किया यह स्वागत योग्य है.
'समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखें'
सीएम योगी ने कहा कि राज्यपाल जी के भाषण के दौरान इस सदन के दृश्य को देखकर हम अनुमान लगा सकते हैं जो शोर शराबा था जिस प्रकार की टिप्पणियां की जा रही थी, जिस तरीके से उस समय राज्यपाल जी के प्रति व्यवहार किया जा रहा था, क्या वहा संवैधानिक था?. समाजवादी पार्टी के नेता भाषण बहुत देते हैं, लेकिन अगर सिद्धांत संविधान और शिष्टाचार देखना हो तो समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखें. इसको देखकर स्वस्थ समाज स्वयं लज्जा महसूस करता है और दूसरों को आप उपदेश देते हैं.
'मानव का मानव होना एक उपलब्धि है'
सीएम योगी ने आगे कहा, महामहिम राज्यपाल जी के भाषण पर आभार और धन्यवाद ज्ञापित हो, इससे पहले मैं अपनी बातों की शुरुआत देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन एक टिप्पणी से करना चाहूंगा. उन्होंने कहा था और बहुत महत्वपूर्ण बात कही थी कि मानव का मानव होना एक उपलब्धि है मानव का दानव होना उसकी पराजय है और मानव का महामनाव होना उसकी विजय है.
'एक बार 100 मीटर की दौड़ हो जाए'
योगी आदित्यनाथ ने मजाककिया लहजे में कहा, मैं शिवपाल यादव से कहता हूं एक बार नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की 100 मीटर की दौड़ हो जाए. आगे योगी ने कहा कि, महाकुंभ में 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. मेरा अनुमान है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन यह आंकड़ा 65 करोड़ को पार कर जाएगा. सनातनियों की संख्या 110 करोड़ है .आप कहते हैं कि मैं बुद्ध को नहीं मानता, मैं समाज के सभी महापुरुषों को सम्मान देता हूं.
'बौद्ध धर्म के तीर्थ स्थलों का सौंदर्यीकरण किया गया'
योगी ने कहा कि, सनातन धर्म के साथ ही बौद्ध धर्म के तीर्थ स्थलों का सौंदर्यीकरण उत्तर प्रदेश की सरकार ने किया है. यह डबल इंजन की सरकार है कि हमने 26 दिसंबर की तिथि को प्रधानमंत्री ने बीरबाल दिवस के रूप में घोषित किया है. महाकुंभ में जाने से किसी भी जाति को रोक नहीं गया था, जो सद्भावना से जाएगा उसका स्वागत है, जो दुर्भावना से जाएगा उसकी दुर्गति तय है उसको इस बात को समझना होगा.
'सपा शासन काल में गैर सनातनी को महाकुंभ का प्रभारी बनाया'
कहा, समाजवादी पार्टी सरकार का महाकुंभ के प्रति लगाव इसी बात से देखा जा सकता है कि उन्होंने एक गैर सनातनी को महाकुंभ का प्रभारी बनाया था और मैं लगातार महाकुंभ को मॉनिटर कर रहा था. साल 2013 के महाकुंभ में संगम का स्नान जल लायक नहीं था. मॉरीशस के मुख्यमंत्री बिना स्नान किया वापस चले गए थे.
'देश-दुनिया से लोग महाकुंभ पहुंचे'
योगी ने कहा कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भूटान नरेश समेत दुनिया के तमाम अन्य 74 देश के प्रतिनिधि भी आए. इन सब ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया. 74 देश के प्रतिनिधि आयोजन में शामिल हो रहे हैं. अलग-अलग देशों के नेता शामिल हो रहे है, क्या वह वैश्विक आयोजन नहीं है?. विदेशी भी बड़ी संख्या में महाकुंभ को देखने आए. यह सनातन धर्मियों का आयोजन था, लेकिन इसको देखकर विदेशी श्रद्धालुओं के मन में खुशी की अनुभूति हुई.
'जिसने जो तलाश उसको वह मिला'
सीएम योगी ने कहा कि किसी ने सच कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसको वह मिला है. महाकुंभ में गिद्धों को केवल लाश मिली है, सुअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, गरीबों को रोजगार मिला, अमीरों को धंधा मिला, श्रद्धालुओं को साफ सुथरी व्यवस्था मिली, पर्यटकों को व्यवस्था मिली, सद्भावना वाले लोगों को जाति रहित व्यवस्था मिली, भक्तों को भगवान मिले. इससे साफ है कि सब ने अपने स्वभाव और चरित्र के अनुसार चीजों को देखा है. एक ही घाट पर सभी जाति वर्ग के तीर्थ यात्री बिना भेदभाव के नहाते रहे.
यह भी पढ़ें : UP Politics: मुलायम पर ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्या कहा, सपा बौखला उठी, विधानसभा में तार-तार हुई मर्यादा
यह भी पढ़ें : UP News: यूपी में 15-20 लाख सस्ते घर बनेंगे, कम जमीन पर ज्यादा मकान बनेंगे, पीएम आवास योजना में बड़ा बदलाव