गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में एक मजदूर की 17 वर्षीय बेटी का दो लोगों ने अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया. आरोपियों ने पीड़िता के शरीर को कई जगह सिगरेट से दागा भी. वारदात 14 अगस्त की रात बताई जा रही है.
Trending Photos
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को विपक्षी पार्टियों ने इस समय मुद्दा बनाया हुआ है, इस बीच योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ाने वाली एक और घटना सामने आई है. मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर का है. यहां एक मजदूर की 17 वर्षीय बेटी का दो लोगों ने अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया. आरोपियों ने पीड़िता के शरीर को कई जगह सिगरेट से दागा भी. वारदात 14 अगस्त की रात बताई जा रही है.
जहां जमीन से बमुश्किल निकलता है पानी, वहां हैंडपंप उगल रहे हैं शराब, जानें कैसे हुआ ये घोटाला?
दरिंदों ने नाबालिग के शरीर पर सिगरेट से बुरी तरह दागा
बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसड़ी निवासी एक दलित दंपति अपने बाल-बच्चों के साथ गोला थान क्षेत्र के ग्राम माफी चौराहे पर किराए के मकान में रहते हैं. पति-पत्नी मजदूरी कर अपना और बच्चों का जीवन यापन करते हैं. उनकी 17 वर्षीय पुत्री शुक्रवार रात 8 बजे के अपने घर के सामने स्थित हैंडपंप पर पानी भरने गई थी. पिता का आरोप है कि धौसहर निवासी अर्जुन निषाद अपने एक अज्ञात साथी के साथ बाइक से हैंडपंप पर पहुंचा और उनकी बेटी को उठा ले गया. बेटी शोर न मचा दे इसलिए उसका मुंह दबा दिया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन लड़की का कहीं पता नहीं चला.
@gorakhpurpolice थाना गोला क्षेत्र अंतर्गत घटित घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा दी गयी वीडियो बाइट।@uppolice pic.twitter.com/ZgxNkOBXdj
— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) August 17, 2020
UP: विपक्ष 'परशुराम' में ही उलझा रहा, BJP ब्राह्मणों के 'इलाज' की तैयारी में, देगी बीमा पॉलिसी भी
दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
शनिवार सुबह डेहरीभार स्थित समय माता मंदिर के पास झाड़ियों में कुछ लोगों ने लड़की को अर्द्धनग्न और बदहवास हालत देखा तो उसकी मां को जानकारी दी गई. मां के पहुंचते ही बेटी रोने लगी और आपबीती सुनाई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को सीएचसी गोला पहुंचाया. यहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़िता का यहां इलाज चल रहा है. गोरखपुर दक्षिण पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है.
थाना गोला क्षेत्र अंतर्गत घटित घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा दी गयी बाइट pic.twitter.com/Hzk5FFNZyj
— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) August 17, 2020
WATCH LIVE TV