Kannauj IT Raid: कौन हैं कन्नौज के धनकुबेर दीक्षित बंधु, अखिलेश के करीबी इत्र कारोबारी के घर खजाना मिला, आलीशान होटल-कोल्ड स्टोरेज के मालिक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2644519

Kannauj IT Raid: कौन हैं कन्नौज के धनकुबेर दीक्षित बंधु, अखिलेश के करीबी इत्र कारोबारी के घर खजाना मिला, आलीशान होटल-कोल्ड स्टोरेज के मालिक

IT Raid in Kannauj: कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी के घर और प्रतिष्ठानों में इनकम टैक्स रेड में करोड़ों का खजाना मिला है. उनके कई आलीशान होटल, कोल्ड स्टोरेज और स्कूल वगैरा भी हैं. 

Kannauj Income Tax Raid

Kannauj IT Raid News: कन्नौज में इत्र और कोल्ड स्टोरेज के बड़े कारोबारी दीक्षित बंधुओं के घर इनकम टैक्स की रेड में करोड़ों की अघोषित आय का खुलासा हुआ है. आईटी रेड में दीक्षित बंधुओं के ठिकानों पर 24 घंटे से करीब छह टीमें जांच में जुटी हैं. इससे पहले मेरठ, कानपुर में भी इनकम टैक्स और विजिलेंस विभाग की रेड में करोड़ों का काला धन मिला है.

अफसरों की फौज ने डाली इनकम टैक्स रेड
दीक्षित ब्रदर्स इत्र और कोल्ड स्टोरेज के बड़े कारोबारी हैं. वो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी भी बताए जाते हैं.  बुधवार सुबह 8 बजे से आईटी के कई अफसर एक साथ कुल 120 गाड़ियों से अलग-अलग ठिकानों से पहुंचे थे. इसके बाद उनके घरों और प्रतिष्ठानों में रेड शुरू हुई। गुरुवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे से जांच जारी है, बताया जाता है कि नोटों की गड्डियों को गिनने की मशीनें मंगवाईं गई हैं.  कारोबारियों के आवास के बाहर सुरक्षा अधिकारियों की टीमें मौजूद हैं. घर के अंदर इनकम टैक्स अफसर दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं. जिस फर्म के यहां आईटी की रेड पड़ी है, वो जिले में दीक्षित परिवार के नाम से मशहूर है. परिवार में 6 भाई हैं, जिनके होटल, कई कोल्ड स्टोरेज, बड़े स्कूल और आलीशन बंगले हैं. फिलहाल आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

अखिलेश के करीबी के घर इनकम टैक्स रेड
एक भाई मनोज दीक्षित की समाजवादी पार्टी से नजदीकी है. लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के साथ वो पार्टी कार्यालय पर मंच पर साथ नजर आए थे. जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह आईटी विभाग जब छापा मारने के लिए पहुंची तो गेट बंद थे. इस कारण टीम के कुछ सदस्य दीवार फांद कर घर में घुसे थे. घर के अंदर सीलिंग को भी जांचा गया है. जानकारी के मुताबिक, सीलिंग में छेद करके भी जांच हुई है और दस्तावेज जांचने की कार्यवाही चल रही है. अभी तक इस मामले में आईटी विभाग के अधिकारियों का कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.

पुष्पराज जैन भी लपेटे में आए थे
इससे पहले कन्नौज के ही बड़े इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के घर भी लोकसभा चुनाव के पहले छापेमारी हुई थी. वो भी अखिलेश यादव के बड़े करीबी सपा नेता थे. वहीं यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों पहले दिसंबर 2021 में कानपुर से लेकर कन्नौज तक बिजनेस करने वाले पीयूष जैन के घर भी रेड पड़ी थी. पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन ने चुनाव के दौरान समाजवादी इत्र भी लांच किया था. इसकी खूब चर्चा हुी थी. उनकी कई पीढ़ियां परफ्यूम बिजनेस में हैं.

70 साल पुराना कारोबार
पिता सवै लाल जैन के समय से 70 सालों से परफ्यूम का कारोबार चल रहा है. कन्नौज से लेकर मुंबई तक बिजनेस फैला था. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद वो पार्टी और यादव परिवार के करीब आए. वहीं पीयूष जैन के घर छापेमारी में 117 करोड़ नकद मिले थे और 120 किलो से ज्यादा सोना बरामद हुआ था. स्कूटर से चलने वाले पीयूष जैन पर किसी को संदेह भी नहीं था कि वो इतनी बड़ी दौलत का मालिक निकलेगा.

और पढ़ें

कानपुर में SNK पान मसाला से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर IT रेड दूसरे दिन भी जारी, 400 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले

कानपुर से बरेली तक पान मसाला के बड़े कारोबियों के घर-ऑफिस में रेड, मेरठ में भी नामी स्कूल के मालिक पर इनकम टैक्स छापा

 

 

Trending news