Varanasi News: महाकुंभ के बाद काशी में भारी भीड़ पहुंच गई है. आपको बता दे कि काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए 5 किलोमीटर लंबी कतार लगी है. प्रशासन लगातार भक्तों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है और पुलिस दर्शनार्थियों को कतार में सुव्यवस्थित रखने के लिए मुस्तैद है.
Trending Photos
Kashi Visit Mahakumbh 2025 Devotee: काशी में इस समय श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए 5 किलोमीटर लंबी कतार लगी है, जहां भक्तों को 3-4 घंटे इंतजार करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन हो रहे हैं. सुबह से अब तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक हर तरफ भक्तों की भीड़ नजर आ रही है.
शहर के लगभग सभी होटल और पार्किंग स्थल फुल हो चुके हैं. यूपी के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों से श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं. इसके अलावा, जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस समेत 13 देशों से भी विदेशी पर्यटक बाबा के दर्शन के लिए आए हैं.
भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन अलर्ट
काशी में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत 10 आईपीएस, 17 पीपीएस और 11 पीसीएस अधिकारी तैनात किए गए हैं. डीएम समेत 5 आईएएस अधिकारी भी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं.
विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे
काशी में जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, मॉरीशस, नेपाल और भूटान से श्रद्धालु पहुंचे हैं. प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
काशी में घाट से गलियों तक भक्तों का सैलाब
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी की गलियों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची है. मंदिर से लेकर घाट तक हर ओर श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. पार्किंग स्थल पूरी तरह से भर चुके हैं, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और Varanasi News पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !