Meerut Hindi News: यूपी में बुधवार को तीन जगहों पर तोबड़तोड़ आईटी की छापेमारी देखने को मिली. जिसमें कानपुर, बरेली समेत मेरठ भी शामिल है. अगर बात मेंरठ की करें तो रिटायर्ड दरोगा के यहां की गई थी. इस दौरान पता चला कि दरोगा ने अपनी आय से 147% अधिक संपत्ति अर्जित किया है.
Trending Photos
Meerut Hindi News: मेरठ में रिटायर्ड दरोगा के यहां विजिलेंस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान 22 अफसरों की टीम मौजुद रही. सात घंटों के जाच के बाद पता चला कि दरोगा ने अपनी आय से 147% अधिक संपत्ति अर्जित की है. यह मामला पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामलों पर सवाल खड़े करता है. विजिलेंस टीम अब आगे की जांच में जुटी है.
छापेमारी में 16 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
विजिलेंस टीम ने बुधवार को विजिलेंस टीम ने यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा महेंद्र सिंह सैनी के दो मकानों और एक स्कूल में को छापेमारी की. इस दौरान 10 बैंक खातों के दस्तावेज, 30 भूमि बैनामे, और स्कूल के दस्तावेज बरामद हुए. जांच में यह भी सामने आया कि दरोगा की कुल संपत्ति 16 करोड़ रुपए से अधिक है. टीम ने इन सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है.
दरोगा और उसके परिवार से जुड़ी संपत्ति की जांच
विजिलेंस ASP इंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. टीम ने मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित कीर्ति पैलेस कॉलोनी के मकान नंबर A-63 और A-03 पर छापा मारा. दोनों मकान दो मंजिला हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है.
इसके अलावा, विजिलेंस टीम ने जाग्रति विहार स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी जांच की. इस स्कूल की सोसाइटी की अध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी की पत्नी शकुंतला देवी हैं, जबकि उनके बेटे अनुराग सैनी स्कूल के प्रबंधक और महामंत्री हैं. जांच में पाया गया कि स्कूल की संपत्ति की कीमत करीब 11.5 करोड़ रुपए है.
आय से अधिक संपत्ति का मामला
महेंद्र सिंह सैनी 2019 में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके खिलाफ 2022 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांच में पता चला कि यूपी पुलिस में सेवा के दौरान उनकी कुल वैध आय 58,04,666 रुपए थी, लेकिन उन्होंने 1,43,84,668 रुपए खर्च किए. यानी उन्होंने अपनी कमाई से 85,79,802 रुपए अधिक खर्च किए, जो कि उनकी आय का 147% अधिक है.
बरामद सामान और अन्य जानकारियां
दरोगा के घर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आभूषण और अन्य कीमती सामान बरामद हुए.
उनके पास एक कार और तीन स्कूटी मिलीं.
टाटा सफारी और ब्रेजा कार की जानकारी भी विजिलेंस टीम ने दर्ज की.
30 भूमि बैनामों से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए.
नोटिस का नहीं दे रहे थे जवाब
2024 में दरोगा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज हुआ था. विजिलेंस टीम उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी थी, लेकिन वे बार-बार नोटिस को नजरअंदाज कर रहे थे. फोन कॉल का भी जवाब नहीं दे रहे थे.
आगे की कार्रवाई
विजिलेंस की मेरठ सेक्टर इंस्पेक्टर मंजू गुप्ता की जांच के बाद दरोगा को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 (1) और 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. विजिलेंस टीम ने महेंद्र सिंह सैनी को अपनी संपत्ति के स्रोतों की जानकारी देने का आदेश दिया है.
400 करोड़ का खजाना! कानपुर के बड़े पान मसाला कारोबार के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड में खुलासा