Meerut News: मेरठ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के महज दो महीने में एक शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई. दरअसल, बीमार पत्नी की टेस्ट रिपोर्ट देख पति के पैरों तले जमीन खिसक गई. पढ़िए पूरा मामला
Trending Photos
Meerut News: वैसे तो शादी में कपल जन्मों-जन्मों तक साथ निभाने के कसमें वादे लेते हैं, लेकिन मेरठ में एक शादी महज दो महीने में टूटने की कगार पर पहुंच गई. जी हां, नई जिंदगी की शुरुआत में ही कुछ ऐसा हुआ कि पति के पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, पत्नी बीमार हुई तो उसके इलाज के लिए पति एक डॉक्टर से दूसरे डॉक्टर के चक्कर काटता रहा. टेस्ट पर टेस्ट कराए, आखिर में पत्नी HIV पॉजिटिव निकली. इसके बाद पति सन्न रह गया और पत्नी के साथ रहने से इंकार कर दिया. आरोप है कि पति को जान से मारने की धमकी दी गई. कोई रास्ता न निकलते देख पति अब पुलिस के पास पहुंच गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 11 दिसम्बर 2024 को बड़ी धूमधाम से दोनों का निकाह हुआ था. दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था, लेकिन इसके बाद अचानक से हालात बदल गए. पति ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी निकाह के पहले ही दिन से बीमार थी. बुखार के साथ ही कई समस्याएं हो रही थीं. जिसके चलते शादी के बाद उसके इलाज के लिए कई डॉक्टर्स के चक्कर लगाए, लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ तो एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर ने पत्नी के कुछ चेकअप करवाए. जब टेस्ट रिपोर्ट आई तो पत्नी एचआईवी पॉजिटिव निकली. इतना ही नहीं, ये संक्रमण की थर्ड स्टेज है.
बच्चों की परविश पर सवाल
जब बीमारी का पता चला तो पति ने पत्नी के घरवालों से संपर्क किया और उन्हें इसकी जानकारी दी. आरोप है कि पत्नी के घरवालों ने उसके साथ गाली गलौज की. पति का कहना है कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके साथ ऐसा होगा, क्योंकि वह तो पहले से ही हालात का मारा था. दरअसल, दोनों की ही यह दूसरी शादी है. पति को पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं, जबकि पत्नी को भी पहले पति से दो बच्चे हैं. दोनों के कुल 5 बच्चे हैं. दोनों के ही पहले पति-पत्नी की मौत हो चुकी है. अब बच्चों की परवरिश को लेकर सवाल उठ रहे हैं. उधर, जानलेवा बीमारी से पीड़ित पत्नी के सामने भी देखभाल का संकट है.
पूरे परिवार की उड़ी नींद
इस पूरे मामले में पति-पत्नी में कहासुनी हुई तो पत्नी ने मायके वालों को बुला लिया. मायके वाले लड़ाई झगड़ा करके पति को जान से मारने की धमकी देने लगे. इतना ही नहीं मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी. पति का कहना है कि जिससे उसने दूसरा निकाह किया उसकी एक डेढ़ साल की छोटी बेटी भी है. वह भी बीते दो महीने से बीमार रहती है. जिसकी परवरिश की जिम्मेदारी भी उसने ली थी, लेकिन अब जो हालात हैं, उसमें वह खुद भी डरा हुआ है. पति का दावा है कि डाक्टर ने कहा है कि उसे और उसके बच्चों की जान को खतरा है. इससे पूरे परिवार की रातों की नींद उड़ गई है. उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.