विदेशी श्रद्धालु क्यों लेना चाहते हैं नागा साधु और कुंभ मेला के बारे में जानकारी, यहां जानें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2645106

विदेशी श्रद्धालु क्यों लेना चाहते हैं नागा साधु और कुंभ मेला के बारे में जानकारी, यहां जानें

Kumbh Mela Foreign Pilgrims: इस बार महाकुंभ में काफी संख्या में विदेशी सैलानी पहुंचे. इससे पहले ऐसा देखा जाता था कि विदेशी पर्यटक कुंभ में पहुंचकर नागा साधुओं के जीवन के बारे में जानना चाहते थे लेकिन इस बार से ये श्रद्धालु महाकुंभ की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और संपूर्ण आयोजन प्रबंधन का अध्ययन करने के लिए भारत आ रहे हैं.

विदेशी श्रद्धालु क्यों लेना चाहते हैं नागा साधु और कुंभ मेला के बारे में जानकारी, यहां जानें

Maha kumbh 2025: इस बार महाकुंभ में विदेशी सैलानियों की रुचि में बड़ा बदलाव देखा गया है. पहले जहां विदेशी पर्यटक नागा साधुओं और उनके रहस्यमय जीवन को जानने के लिए आते थे, वहीं इस बार वे महाकुंभ की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और संपूर्ण आयोजन प्रबंधन का अध्ययन करने भी आ रहे हैं. इस बार मेले में पहले से कहीं ज्यादा विदेशी सैलानी पहुंचे और उन्होंने भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखा और अनुभव किया.

विदेशी पर्यटक पहुंचे प्रयागराज

अग्नि अखाड़े के सचिव महामंडलेश्वर संपूर्णानंद जी ने बताया कि इस बार कई देशों से विदेशी पर्यटक प्रयागराज आए हैं. उन्होंने यहां ब्रह्मचारी जीवन और गृहस्थ जीवन के अंतर को करीब से जाना और समझा. अब विदेशी सैलानी सिर्फ नागा साधुओं के जीवन को देखने नहीं आ रहे, बल्कि वे महाकुंभ की व्यवस्थाओं और सनातन संस्कृति का गहराई से अध्ययन करने भी आ रहे हैं.

सनातन धर्म की अद्भुत जानकारी मिली

अफ्रीका के घाना देश से आए जितेंद्र सिंह नेगी (उच्चायोग अफेयर्स, घाना) ने बताया कि उनके पूर्वज भारत से घाना गए थे और पहली बार प्रयागराज आकर उन्हें सनातन धर्म की अद्भुत जानकारी मिली. उन्होंने कहा, "हमने पहली बार गुरुजी (अग्नि अखाड़ा महामंडलेश्वर संपूर्णानंद जी) से मुलाकात की और सनातन धर्म के गूढ़ रहस्यों को समझा. हमारे साथ 16 अन्य प्रतिनिधि भी आए, जिन्होंने भारतीय संस्कृति को गहराई से जाना."

क्या कहते हैं विदेशी सैलानी

इसी क्रम में विदेशी सैलानी अंकिता उपाध्याय ने बताया, "हमने महाकुंभ के बारे में जो सुना था, उससे कहीं अधिक यहां आकर देखा और महसूस किया. व्यवस्थाओं की सुगमता और संगम की आध्यात्मिक ऊर्जा ने हमें नई अनुभूति दी है." महाकुंभ नगर प्रशासन के अनुसार, महाकुंभ 2025 में अब तक 50 से अधिक देशों के सैलानी आ चुके हैं और आगे भी बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है. (रिपोर्ट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- माघी स्नान के बाद बदल गई मेले की तस्वीर, श्रद्धालुओं ने बताया क्यों हैं प्रसन्न

Trending news