Kumbh Snan 2025: महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान आज, हादसे से निपटने के लिए 'फुल-प्रूफ' इंतजाम; ये पंटून पुल किए गए बंद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2628812

Kumbh Snan 2025: महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान आज, हादसे से निपटने के लिए 'फुल-प्रूफ' इंतजाम; ये पंटून पुल किए गए बंद

Basant Panchami Kumbh Snan 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज बसंत पंचमी पर तीसरा व अंतिम अमृत स्नान है. इस स्नान में शामिल होने के लिए करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंचे हुए हैं. हादसे से निपटने के लिए सरकार की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

Kumbh Snan 2025: महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान आज, हादसे से निपटने के लिए 'फुल-प्रूफ' इंतजाम; ये पंटून पुल किए गए बंद

Prayagraj Mahakumbh on Basant Panchami Snan 2025: बसंत पंचमी पर आज महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. एडीजी भानु भास्कर स्वयं मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. बसंत पंचमी के स्नान को लेकर कुंभ मेला क्षेत्र में अलर्ट है. पैरामिलिट्री फोर्सेस लगातार मार्च पास्ट कर रही है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद हैं. ज्यादा दबाव होने की वजह से कई पंटून पुलों को बंद किया गया है. लोगों के आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है. हेलीकॉप्टर से पूरे कुंभ क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है. 

सरकार ने बसंत पंचमी पर ‘ऑपरेशन इलेवन’ से भीड़ प्रबंधन की योजना बनाई है. सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को एकल मार्ग की व्यवस्था लागू रहेगी. वहीं, त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा, तृतीय अमृत स्नान पर्व के लिए दो कंपनी आरएएफ और तीन कंपनी पीएसी का अतिरिक्त प्रबंध किया गया है.

अप्रिय घटना से निपटने के लिए स्वाथ्य विभाग अलर्ट 

किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए स्वाथ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट पर है. महाकुंभ नगर के अस्पताल में 1200 और एसआरएन में 500 मेडिकल फोर्स तैनात है. एसआरएन में 200 यूनिट का ब्लड बैंक तैयार है. इसके साथ ही 150 बेड अलग से रिजर्व रखे गए हैं. महाकुंभ नगर के अस्थाई अस्पताल में 360 बेड पर 23 डॉक्टर मुस्तैद रखे गए हैं. स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल और तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में भी पूरी तैयारी रखी गई है. 

पूरे जिले के डॉक्टरों की छुट्टी रद्द की गई

एसआरएन में पहले से भर्ती अधिकतर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. 60 रेजिडेंट डॉक्टरों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रखा गया है. 30 सीटी स्कैन मशीनें तैयार रखी गई हैं. इसके साथ ही एमआरआई, अल्ट्रासाउंड समेत सभी जांचों की सुविधा रहेगी. हादसे की सूचना मिलते ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हाजिर हो जाएंगे. यह मेडिकल फोर्स 6 फरवरी के बाद ही यहां से जाएगी. 

आने-जाने के लिए ये पुल रहेंगे ओपन

मेला प्रशासन द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल संख्या 28 खुला है. संगम से झूंसी जाने के लिए पुल संख्या 2, 4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खुले हैं. वहीं, झूंसी संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल संख्या 16, 18, 21 और 24 का प्रयोग कर सकेंगे. जबकि झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल संख्या 27 और 29 खुले हैं. 

आज अंतिम अमृत स्नान करेंगे अखाड़े

जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर कहा, “मौनी अमावस्या के बाद बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित अमृत स्नान में सभी अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रमानुसार सम्मिलित होंगे. 

निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद ने भी कहा कि बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर अखाड़ों में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. सभी अखाड़े बसंत पंचमी का अमृत स्नान करेंगे. सीएम योगी ने महाकुंभ में उत्तम व्यवस्था की है, सभी अखाड़े अपनी परंपरा और प्रशासन व्यवस्था का पालन करते हुए अमृत स्नान करेंगे. बसंत पंचमी का पर्व महाकुंभ का तीसरा और आखिरी अमृत स्नान है.

प्रयागराज का 5 कोस का क्षेत्र संगम

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि प्रयागराज के पांच कोस को संगम कहा जाता है. इसलिए श्रद्धालुओं को फाफामऊ से लेकर अरैल तक कहीं पर भी स्नान करने पर महाकुंभ का पुण्य प्राप्त होगा. उन्होंने कहा, “संगम क्षेत्र का सीमित क्षेत्रफल है. इसलिए सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि संगम क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ ना बढ़ाएं.” 

पीएम मोदी 5 फरवरी को लगाएंगे डुबकी

आगामी पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महाकुंभ नगर आना प्रस्तावित है. इसको देखते हुए अगले कुछ दिन मेला प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौतियों से भरे हैं. उल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या पर संगम नोज पर अत्यधिक भीड़ में भगदड़ मचने से 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे. 

(एजेंसी इनपुट)

Trending news