Mahakumbh 2025 Snan Hightlights: महाकुंभ में पहुंचे 5वें दिन 30 लाख श्रद्धालु, नागा साधुओं का दीक्षा कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603162

Mahakumbh 2025 Snan Hightlights: महाकुंभ में पहुंचे 5वें दिन 30 लाख श्रद्धालु, नागा साधुओं का दीक्षा कार्यक्रम

Kumbh Mela 2025 Hightlights:महाकुंभ के पांचवें दिन भी श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में अब तक सात करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. दूसरे शाही स्नान मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे. दस देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में स्नान करने के लिए पहुंचा. महाकुंभ में 16 जनवरी से 24 फरवरी तक 'संस्कृति का संगम 'होगा.  

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Hightlightsप्रयागराज महाकुंभ के 5वें दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ संगम तट पर भारी भीड़ उमड़ी. अब तक सात करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. स्नान मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा ने डुबकी लगाई थी. दस देशों का दल भी संगम स्नान करने पहुंचा. विदेशी दल ने अखाड़ों में संतो के दर्शन भी किए.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

Read Mahakumbh 2025 Day-5 Latest Updates HERE

18 January 2025
10:06 AM

Mahakumbh 2025 Snan LIVE Updates: प्रधानमंत्री फरवरी में महाकुंभ आएंगे

पीएम मोदी प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र में फरवरी में आ सकते हैं. वो महाकुंभ स्नान करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान कुंभ मेला में आएंगे. वो 18 जनवरी को भी कुंभ मेले में आने वाले हैं, ताकि मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा ले सकें.

22:40 PM

Mahakumbh LIVE Updates: महाकुंभ में 5वें दिन 30 लाख श्रद्धालुओं का स्नान

महाकुंभ मेले में पांचवें दिन 30 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया.करीब 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कल्पवास को यहां पहुंचे हैं. कुंभ मेला प्राधिकरण इनके लिए व्यापक इंतजाम कर रहा है. अखाड़ों में नागा साधुओं की दीक्षा का कार्यक्रम चल रहा है.

21:55 PM

Mahakumbh LIVE: महाकुंभ के आंकड़ों पर सियासत

18:59 PM

Mahakumbh Mela Live Updates: महाकुंभ में 5वें दिन करीब 30 लाखों ने किया स्नान, रवि किशन भी आए

fallback

 

15:55 PM

Mahakumbh Snan Live Updates: रवि किशन ने लगाई संगम में डुबकी
गोरखपुर के सांसद और बॉलीवुड के सुपरस्टार रवि किशन ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. रवि किशन ने कहा कि 144 वर्षों के बाद यह महाकुंभ आया है. कुंभ मेला स्नान का अवसर आज मुझे मिला है जो इस पुण्य अवसर पर महाकुम्भ नहीं आया, जिसने यहां संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी नहीं लगाई, मानो उसका जीवन व्यर्थ है. उन्होंने सभी देशवासियों से प्रयागराज में आकर संगम स्नान करने की अपील की।

15:55 PM

Mahakumbh Snan Live Updates: रवि किशन ने किया महाकुंभ स्नान

fallback

15:35 PM

Mahakumbh LIVE Update: रविकिशन महाकुंभ पहुंचे

15:07 PM

Mahakumbh Mela LIVE Updates: महाकुंभ मेला के प्रमुख स्थानों पर 2700 CCTV इंस्टाल कैमरे
महाकुंभ प्रयागराज कुंभ मेला प्राधिकरण ने बताया कि मेला क्षेत्र में जितने भी क्रिटिकल और सेंसिटिव एरिया हैं, वहां कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. जितने भी घाट हैं, प्रमुख सड़के हैं, पुल है, सभी जगह कैमरे हैं. कहां पर भीड़ का मूवमेंट कितना है. खासतौर पर संगम पर कितनी भीड़ है, ताकि हम इस पर काम कर सकें. पूरे शहर में एक ही क्राउड डेंसिटी नहीं होती है. घाट पर भीड़ ज्यादा होती है और पीछे कम होती है, इस पर नजर रहती है.

14:51 PM

fallback

महाकुंभ मेले में सरकार की अगली अग्निपरीक्षा मौनी अमावस्या का मेला है. इसको लेकर डीजीपी प्रशांत कुमाार और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने तैयारियां परखी हैं. उस दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं.

 

 

 

14:31 PM

Kumbh Mela Updates: महाकुंभ में गाजियाबाद की चक्की- मोटापा घटाएं और मुफ्त में पाएं ताजा आटा

गाजियाबाद की इनोवेटिव चक्की महाकुंभ मेले की शान बन गई है. पैरों से चलने वाली आटा चक्की प्रदर्शनी में हिट है.  20 मिनट में यह 1 किलो आटा तैयार करती है.फिटनेस के साथ ताजा आटे की पिसाई मुफ्त में होती है. गाजियाबाद की इंजीनियरिंग प्रदर्शनी बना आकर्षण का केंद्र

13:23 PM

Mahakumbh 2025 Snan LIVE:  महाकुंभ कल्पवास करने पहुंचे 25 लाख लोग

महाकुंभ में कल्पवास करने के लिए करीब 25 लाख तीर्थयात्री पहुंचे हैं. इसमें 126 साल की उम्र का दावा करने वाले वाराणसी के बाबा शिवानंद भी हैं. जो लंबे समय से कल्पवास का व्रत कर रहे हैं. 

12:12 PM

Mahakumbh Mela 2025 Live Updates: राहुल गांधी-प्रियंका गांधी महाकुंभ जाएंगे

कांग्रेस प्रवक्ता  अंशू अवस्थी ने कहा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ आने का साधु संत स्वागत कर रहे, लेकिन ओछी और छोटी मानसिकता रखने वाले भाजपा नेता विरोध कर सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं.

12:03 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ स्नान में आंकड़ा 50 करोड़ तक जा सकता है

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ के करीब श्रद्धालु आ सकते हैं. महा कुंभ मेले के छह दिनों में ही 7 करोड़ स्नानार्थी आ चुके हैं. ऐसे में यह संख्या 50 करोड़ तक भी पहुंच सकती है. 

 

23:30 PM
21:05 PM

Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: श्रद्धालुओं की संख्या जाएगी 45 करोड़ के पार!
गुरुवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य फल की प्राप्ति की. योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आने वाले हैं. महाकुम्भ की शुरुआत में ही 7 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या इसी ओर इशारा कर रही है. प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. पूरे देश और दुनिया से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु रोज लाखों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं. 

 

21:00 PM

Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: तीन दिन में 7 करोड़ श्रद्धालुओं का स्नान
प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर गुरुवार को शाम 6 बजे तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.  साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों ने संगम में स्नान किया. जानकारी के मुताबिक अभी तक 3 दिन में सात करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं 

 

19:32 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: प्रयागराज महाकुंभ से अन्य धार्मिक स्थलों की ओर श्रद्धालुओं का रुख

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालु श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मां विंध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य और अयोध्या में दर्शन-पूजन कर रहे हैं. अब तक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में भाग लिया. इन धार्मिक स्थलों पर पहुंचने से स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार में भी वृद्धि हो रही है.

18:05 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: साध्वी हर्षा रिछारिया: भक्ति और समाज सेवा की मिसाल

महाकुंभ प्रयागराज में चर्चित साध्वी हर्षा रिछारिया के परिवार से ZEE मीडिया ने खास बातचीत की। वृंदावन निवासी हर्षा के पिता बस कंडक्टर हैं, और मां सिलाई व घरेलू काम करती हैं। पिता ने कहा कि हर्षा साध्वी नहीं बनी है, हम विधि-विधान से उसकी शादी करेंगे.  शिवभक्त हर्षा ने एंकरिंग और इन्फ्लूएंसर का काम छोड़कर NGO खोल समाज सेवा शुरू की है. गुरु दीक्षा लेने वाली हर्षा के भक्ति भाव पर माता-पिता गर्वित हैं. मां ने कहा कि हर्षा ने नाम रोशन किया, भगवान ऐसी बेटी सबको दें. हर्षा परिवार के लिए प्रेरणा और समाज के लिए समर्पित हैं. 

17:42 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: गायक कैलाश खेर ने इंदौर प्रेस क्लब में क्या कहां?

प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर इंदौर के प्रेस क्लब पहुंचे, जहां उन्होंने इंदौर शहर की तारीफ करते हुए इसकी संस्कृति और यहां के लोगों की सराहना की. इस दौरान कैलाश खेर ने कहा कि इंदौर एक बहुत ही सुंदर और समृद्ध शहर है, यहां की संस्कृति बहुत ही समृद्ध और विविधतापूर्ण है, और यहां के लोग बहुत अच्छे और स्वागत योग्य हैं. 

17:23 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: मुख्य सचिव और डीजीपी यूपी ने महाकुंभ का किया निरीक्षण
मुख्य सचिव और डीजीपी उत्तर प्रदेश ने महाकुम्भ की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा. मौनी अमावस्या पर्व के साथ ही पीएम की विजिट और कैबिनेट बैठक को लेकर समय पर तैयारियों के निर्देश. सभी सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के साथ ही सभी विभागों के अधिकारी भी रहें मौजूद.

fallback

16:28 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: महाकुंभ में शाम 5 बजे तक का आंकड़ा 

महाकुंभ में आज कल्पवासियों की संख्या 10 लाख से अधिक रही. साथ ही 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे. कुल मिलाकर आज संगम में 25 लाख से ज्यादा लोगों ने पवित्र स्नान किया. महाकुंभ के इस विशेष स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं का अद्भुत उत्साह देखने को मिला. 

16:21 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: स्वामी चिदानंद सरस्वती ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना की, अखिलेश यादव पर साधा निशाना

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से खास बातचीत में महाकुंभ की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की गई. उन्होंने सनातन बोर्ड के गठन की वकालत की और वक्फ बोर्ड पर भी हमला बोला. अखिलेश यादव द्वारा कुंभ की व्यवस्थाओं पर उठाए गए सवालों और मुलायम सिंह की मूर्ति लगाने को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रशंसा की और कहा कि देश की बात करनी चाहिए, न कि एक पक्ष की. 

15:07 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: महाकुंभ नगर में दस देशों का 21 सदस्यीय दल पहुंचा संगम

महाकुंभ नगर में विदेशी पर्यटकों का तांता लग गया है. दस देशों से आए 21 सदस्यीय दल ने संगम पहुंचकर धार्मिक आस्था का अनुभव किया. पर्यटन विभाग ने इस दल का गर्मजोशी से स्वागत किया. टेंट सिटी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विदेशी मेहमानों को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया.रात्रि के समय विदेशी दल ने अखाड़ों के संतो के दर्शन किए और उनकी धार्मिक शिक्षाओं को समझने का प्रयास किया. आज सुबह यह दल त्रिवेणी की पावन जलधारा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए तैयार है. इस आयोजन ने महाकुंभ के वैश्विक महत्त्व को और भी बढ़ा दिया है. 

14:43 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: महाकुंभ पर NDRF प्रमुख का बयान 

NDRF के महानिदेशक पीयूष आनंद ने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं. हमारी 20 टीमें तैनात हैं. अब तक मकर संक्रांति पर करीब 3 करोड़ लोगों ने पवित्र स्नान किया है. हम उम्मीद करते हैं कि मौनी अमावस्या पर और अधिक लोग आएंगे. किसी भी घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देंगे और जानमाल का नुकसान नहीं होने देंगे. 

14:38 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live:  महाकुंभ 2025 पर बोले गायक शंकर महादेवन

प्रयागराज: शंकर महादेवन ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे महाकुंभ में भाग लेने का अवसर मिला. आज दोपहर 2:30 बजे मेरा कार्यक्रम है. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे 144 वर्षों बाद आए इस महाकुंभ में गाने का मौका मिल रहा है.  

13:59 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: महाकुंभ में 'तेजस' का अवतार! महाकुंभ में 'तेजस'..निशाना पाकिस्तान 

13:50 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: प्रयागराज जाएंगे मुख्य सचिव और डीजीपी 

मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार प्रयागराज के दौरे पर जाएंगे. दोनों अधिकारी महाकुंभ 2025 की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी. थोड़ी देर में दोनों अधिकारी प्रयागराज पहुंचेंगे. 

13:45 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: महाकुंभ का महाअवसर, 10 देशों का डेलिगेशन भी पहुंचा 

13:37 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 फरवरी को आएंगी  महाकुंभ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 फरवरी को संगमनगरी महाकुंभ में आएंगी. इसको लेकर महाकुंभ मेला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

 

13:36 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 12 बजे तक 10 लाख ने लगाई आस्था की डुबकी
महाकुम्भ में आज 12 बजे तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान 12 जनवरी से लेकर आज तक 7 करोड़ से अधिक पूज्य संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों ने किया स्नान स्नान के दौरान महाकुम्भ में चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था महाकुम्भ में बिना किसी अव्यवस्था के लोगों ने किया स्नान.

 

13:12 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ पर क्या बोले NDRF महानिदेशक

 

12:33 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: दिव्यांग श्रद्धालुओं की महाकुम्भ यात्रा होगी आसान

 

11:54 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: विदेशियों को आकर्षित कर रहा है महाकुंभ
महाकुंभ विदेशियों को आकर्षित कर रहा है. बुधवार रात 10 देशों के 21 मेहमान प्रयागराज महाकुम्भ पहुंचे. एयरपोर्ट से इन्हें अरैल स्थित टेंट सिटी लाया गया. जहां से थोड़ी देर बाद ये सभी अखाड़ा मार्ग पहुंचे.

11:54 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: विवादों से घिरीं हर्षा रिछारिया
अब महाकुंभ में मॉडल और एंकर रहीं हर्षा रिछारिया साध्वी के रूप में छा रही हैं. इसे लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. ये विवाद हर्षा के निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान रथ पर बैठने को लेकर हुआ.

10:52 AM

Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: भगवान परशुराम की 51 फीट की प्रतिमा
भगवान परशुराम की 51 फीट की प्रतिमा राष्ट्रीय परशुराम परिषद के सेक्टर 9 स्थित शिविर में स्थापित की गई. जिसका  20 जनवरी को पूजन, वंदन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि भी आने वाले हैं. भगवान परशुराम की एक लाख आठ हजार प्रतिमाएं फ्री में श्रद्धालुओं को वितरित की जाएगी.

10:46 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने किया पोस्ट
महाकुंभ को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि कुम्भं यत्र समायान्ति तीर्थराजे नरोत्तमाः। तत्र स्नानं च दानं च सर्वपापप्रणाशनम्॥ संगम के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़, सांस्कृतिक व आध्यात्मिकता की शक्ति और एकता को दर्शाती है, जो कि जीवन में धर्म, संस्कृति और परंपराओं के महत्व को उजागर करता है.

10:45 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अकबर को ईसाई बनाने की हुई थी कोशिश
धर्म परिवर्तन की घटनाएं सुर्खियों में है. मुगल बादशाह अकबर के भी ईसाई बनाने का प्रयास गवाह रहा है. घटना सम्भवतः 1576 की है. कुम्भ गणना के मौजूदा तथ्यों के मुताबिक वह अर्ध कुम्भ का साल था.

10:19 AM

Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: मौनी बाबा का भव्य शिविर
दुनिया भर के लिए महाकुंभ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां मौनी बाबा का भव्य शिविर भी खूब सुर्खियों में है. जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग को बनाया गया है. 

09:49 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 24 जनवरी को महाकुंभ जाएंगे बाबा बागेश्वर 
24 जनवरी को महाकुम्भ में बागेश्वार धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंच रहे हैं. बाबा बागेश्वर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि संगम स्नान करने आ रहे हैं. महाकुंभ में बाबा तीन दिन कथा करने और संगम में डुबकी लगाने का उद्देश्य से हिंदू बचाओ हिन्दुस्तान बचाओ, हिंदू जगाओ, हिन्दुस्तान बचाओ की अलख जगाएंगे. लेटे हुए हनुमान मंदिर के सामने उनका दरबार लगेगा.

09:35 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर स्वामी चिदानंद सरस्वती का बयान
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने सनातन बोर्ड के बनाने की वकालत तो की, लेकिन संविधान के दायरे में रहकर. वक्फ बोर्ड को लेकर बोर्ड को लेकर भी निशाना साधा. अखिलेश यादव की तरफ से कुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने को लेकर और मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई जाने को लेकर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि उन्हें एक पक्ष की बात नहीं करनी चाहिए, बल्कि देश की बात करनी चाहिए. स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अखिलेश यादव हमला बोलते हो कहा कि यह प्रयागराज है और यहां वह प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने साध्वी हर्ष रिछारिया को लेकर भी अपनी बात रखी.

09:30 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ पहुंचे शंकराचार्य स्वामी सदानंद, सद्‌गुरु
मौनी अमावस्या पर्व से पहले शंकराचार्य स्वामी सदानंद और सद्‌गुरु भी प्रयागराज पहुंच गए हैं. सभी अखाड़े और प्रशासन मौनी अमावस्या की तैयारियों में जुटे हैं.

08:29 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ प्रयागराज में वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया
हर्षा के पिता करते हैं कंडक्टर का काम
मां करती है सिलाई और घरेलू काम
पिता ने कहा मेरी बेटी साध्वी नहीं बनी है
हम विधि विधान के साथ हर्षा की शादी भी करेंगे
हर्षा ने सिर्फ महामंडलेश्वर से गुरु दीक्षा ली है
हर्षा शुरू से ही भगवान शिव की करती है पूजा
हर्षा ने एंकरिंग और इन्फ्लूएंसर का काम छोड़कर खोला NGO
अब समाज के हित के लिए काम करेगी मेरी बेटी हर्षा
हर्षा के भक्ति भाव के रूप को देखकर हम हैं खुश
मां का कहना बेटी ने किया नाम रोशन ही खुशी

08:20 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
सीएम योगी परख रहे इंतजाम
मौना अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान
08:14 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज -यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में अगले सप्ताह अपने पूरी कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे. परेड मैदान के आई ट्रिपल सी सभागार में मुख्यमंत्री योगी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे. बैठक में महाकुंभ और प्रयागराज के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं को लेकर चर्चा होगी और कई फैसले भी इस बैठक में लिए जाएंगे. इसके साथ ही पूरी कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम की पावन जलधारा में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे.

08:03 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: मुंबई: महाकुंभ मेले पर गायक कैलाश खेर ने कहा, "महाकुंभ संगम की चारों ओर चर्चा चल रही है। चारों ओर से बड़ों का आशीर्वाद मिल रहा है। ये उत्सव ऐतिहासिक है। ये आज के लोगों के लिए पहला और आखिरी उत्सव है। 144 सालों बाद जो संयोग बना है ये बहुत अद्भुत है... भारत ही एक ऐसी सभ्यता है जिसमें हमारे जीने की कला पूरा विज्ञान लिए हुए हैं। भारत ही एक ऐसी सभ्यता है जहां मानवीय मूल्यों से हम मानवता और प्रकृति को सिंचित करते हैं। प्रकृति हमें पालती है, हम प्रकृति का ध्यान रखते हैं।

08:02 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ से आहवान..'अखंड हिंदुस्तान' 
महाकुंभ से निकलेगा अखंड भारत का मैप 
महाकुंभ से आहवान..अखंड हिंदुस्तान !
महाकुंभ से अखंड भारत का शंखनाद..

 

07:53 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: CM योगी का महाकुंभ प्रतिज्ञा 
महाकुंभ में डुबकी से बनेंगे सत्ताधीश ?
कैबिनेट संग करेंगे संगम स्नान 
योगी आ रहे हैं..सीएम नहीं श्रद्धालु बनकर 
07:44 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुम्भ क्षेत्र का करेंगे हवाई भ्रमण बुधवार को दल के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भ्रमण का कार्यक्रम है। शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है, जिसमें दल के सदस्य प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का अनुभव करेंगे। रात में टेंट सिटी में रात्रि भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है। अंतर्राष्ट्रीय दल गुरुवार, 16 जनवरी को सुबह 8:00 बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। इसके बाद नाश्ते के पश्चात 9:30 बजे दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से महाकुम्भ क्षेत्र का हवाई अनुभव कराया जाएगा। भ्रमण कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे समाप्त होगा और दल एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा.

07:32 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी खबर 
मौनी अमावस्या उमड़ेगा आस्ठा का सैलाब 
8-10 करोड़ श्रद्धालुों के आगमन की संभावना 
मौनी अमावस्या पर सीएम योगी की समीक्षा बैठक 

07:27 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: दस देशों का 21 सदस्यीय दल पहुंचा संगम
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फूलमाला पहनाकर किया गया स्वागत
रात्रि में अखाड़ों के संतो के दर्शन के लिए भी विदेशी दल पहुंचा
सुबह त्रिवेणी की पावन जलधारा में आस्था की डुबकी भी लगाएगा।

 

07:17 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज: 45 दिवसीय महाकुंभ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में 6 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई थी।

07:15 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: दस देशों का 21 सदस्यीय दल पहुंचा संगम
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फूलमाला पहनाकर किया गया स्वागत

fallback

07:13 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर
दस देशों का 21 सदस्यीय दल पहुंचा संगम

fallback

Trending news