Mahakumbh Mela 2025 Day 7 Highlights: महाकुंभ के सेक्टर नंबर 6 में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से कई टेंट जलने के साथ कई लोगों के झुलसने की सूचना है. आग लगने से मेला क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया. रविवार को सीएम योगी ने सातवें दिन महाकुंभ का हवाई सर्वे किया. अमित शाह भी जल्द महाकुंभ आएंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी जल्द स्नान के बाद शंकराचार्य और संतों का आशीर्वाद लिया.
Trending Photos
Mahakumbh Mela 2025 Day 7 Highlights:महाकुंभ के सेक्टर नंबर 6 में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से कई टेंट जलने के साथ कई लोगों के झुलसने की सूचना है. आग लगने से मेला क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है. महाकुंभ के सात दिन हो गए हैं. इस दौरान करीब साढ़े सात करोड़ से अधिक लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कुंभ स्नान को पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह भी जल्द आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फरवरी में आने का कार्यक्रम है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका भी महाकुंभ आएंगी. कांग्रेस के दोनों नेता स्नान के बाद शंकराचार्य और संतों का आशीर्वाद लेंगे. महाकुंभ में स्नान करने गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि 144 साल बाद इस महाकुंभ में जो स्नान न कर पाए, उसका जीवन व्यर्थ है. शनिवार को सुबह से ही आस्था करोड़ों से अधिक लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
Read Mahakumbh 2025 Day-6 Latest Updates :
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj Kumbh Mela News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग
ऐसा लगा जैसे पटाखे फूट रहे हो- साधु
'टेंट और सामान जलकर राख'
ज़ी मीडिया की EXCLUSIVE REPORT
महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग
ऐसा लगा जैसे पटाखे फूट रहे हो- साधु
'टेंट और सामान जलकर राख'
ज़ी मीडिया की EXCLUSIVE REPORT#FireOutbreak #Mahakumbh2025 #SadhuStatement #TentsBurnt @JpSharmaLive pic.twitter.com/XSe80Ocx1V
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 19, 2025
Mahakumbh 2025 Live: पिंडदान कर बनी नागा साध्वी
हजारों की संख्या में महिलाओं ने लोग साध्वियों के लिए आज संन्यास लिया है पिंडदान करके नागा साध्वी बनी है wkt है
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:प्रयागराज दौरे पर बोले CM योगी
महाकुंभ में करीब 1 करोड लौग मौजूद- CM
महाकुंभ में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का भी कार्यक्रम- CM
महाकुंभ का एक ही संदेश- CM
एकता से ही अखंड रहेगा देश- CM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:सीएम योगी का प्रयागराज दौरा
मोरारी बापू की कथा में हुए शामिल
महाकुंभ का हवाई सर्वेक्षण किया
सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया जायजा
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ आएंगे अमित शाह
27 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह महाकुंभ जाएंगे. प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए कुंभ स्नान के बाद गृह मंत्री पूजा अर्चना भी करेंगे.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के 7वें दिन भी संगम पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा
7 करोड़ 72 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. सातवें दिन 12 बजे तक 30.80 लाख लोगों ने स्नान किया.
Mahakumbh 2025 Live: महिलाओं के लिए नागा संन्यास दीक्षा आरंभ
महाकुंभ में आज से महिलाओं के लिए नागा संन्यास दीक्षा आरंभ होगी. गुरु परंपरा के अनुसार, उन्हें दीक्षा प्रक्रिया से गुजरना होगा. यह ऐतिहासिक कदम महिलाओं को आध्यात्मिकता के उच्चतम स्तर पर पहुंचाने और नागा संन्यास परंपरा में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगा. दीक्षा 26 और 27 जनवरी को भी जारी रहेगी.
Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: महाकुंभ में कल्पवास की परंपरा
महाकुंभ में कल्पवास की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. दरअसल, संगम नगरी में बड़ी संख्या में लोग कल्पवास करने आते हैं. कल्पवास के दौरान जमीन पर सोना पड़ता है. इतना ही नहीं तीन समय गंगा स्नान करने की अनिवार्यता भी है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के 7वें दिन भी संगम पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. अब तक महाकुंभ 2025 में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भाग ले चुके हैं. सूत्रों की मानें तो 8 या 9 फरवरी को पीएम मोदी प्रयागराज कुम्भ आ सकते हैं.
Mahakumbh Mela LIVE UPdate: महाकुंभ में सीएम योगी की एंट्री
महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे. वहीं यूपी कैबिनेट की बैठक 22 जनवरी को महा कुंभ मेला क्षेत्र में होना तय किया गया है. इस दिन योगी कैबिनेट के बड़े मंत्री वहां उपस्थित होंगे.
Mahakumbh LIVE Update: महाकुंभ में लोगों को मदद
कुंभ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए. 12 हजार लोग अब तक राशन ले जा चुके हैं. 35 हजार से ज्यादा गैस सिलेंडर रिफिल कराए गए हैं.गैस सिलेंडर के 3500 नए कनेक्शन जारी किए गए हैं. 5000 गैस सिलेंडर प्रतिदिन के हिसाब से रिफिल करने का काम किया जा रहा है.
Mahakumbh Mela 2025 Live Updates: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे प्रयागराज
प्रयागराज महाकुंभ के छठे दिन तक संगम में साढ़े सात करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया. शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुंधाशु त्रिवेदी भी संगम में स्नान के लिए पहुंचे. वहीं प्रयागराज में शनिवार को राजस्थान मंडप की स्थापना हुई जिसका दौरा करने और संगम में स्नान करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज पहुंचे.
Kumbh Video: महाकुंभ लेटेस्ट वीडियो यहां देखें
Mahakumbh 2025 LIVE Updates : संगम तट पर 5 हजार ‘नागा सेना’ तैयार #rahulgandhi #zeeupuk #mahakumbh2025 #sangamnagari #prayagraj #naga #zeeupuk https://t.co/kD8NmmZfZU
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 18, 2025
Mahakumbh Mela 2025 Live Update: मध्य प्रदेश-गुजरात से तेलंगाना तक साधु संत प्रयागराज पहुंचे
मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और जम्मू से बड़ी संख्या में साधु संत महाकुम्भ पहुंचे. संत बोले, योगी देश के इकलौते ऐसे सीएम हैं, जो पूरे विश्व के संतों और सनातनियों के बारे में सोचते हैं. पहली बार योगी महाराज की कृपा से संगम की रेत पर राम नाम की गंगा बह रही है
Mahakumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज में आठ से दस लाख लोगों को रोजगार
प्रयागराज कुंभ मेले में करीब 40-45 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है. यहां अगर हर व्यक्ति पांच हजार रुपये भी खर्च करता है तो शहर को दो लाख करोड़ की कमाई है. इससे प्रयागराज में आठ से दस लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है.
Mahakumbh Mela LIVE Updates: प्रयागराज में 28 फरवरी तक निषेधाज्ञा लागू की गई
प्रयागराज में महाकुंभ मेला और यूपी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए 28 फरवरी तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. प्रयागराज के जिलाधिकारी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. अगले एक महीने में प्रयागराज में दो बड़े शाही स्नान मौनी अमावस्या और महाशिवरात्रि के भी हैं.
Mahakumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ आएंगे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह
प्रयागराज महाकुंभ में जहां अभी तक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी संगम में लगा चुके हैं वहीं छठे दिन शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी स्नान के लिए संगम पहुंचे और पवित्र स्नान किया. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी महाकुंभ 28 या 29 जनवरी को प्रयागराज पहुंच सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी भी 8-9 फरवरी को प्रयागर पहुंच रहे हैं. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया था.
Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ क्षेत्र में यूपी कैबिनेट की बैठक स्थगित
प्रयागराज में कुंभ क्षेत्र में प्रस्तावित यूपी कैबिनेट की बैठक 21 जनवरी को नहीं होगी. भारी भीड़ के चलते सरकार ने यह बैठक फिलहाल स्थगित कर दी है. अब यह बैठक फरवरी के पहले हफ्ते में आयोजित किए जाने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, यूपी सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री प्रयागराज में मौजूद रहेंगे, लेकिन बैठक की नई तारीख की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्नान करने आ रहे पीएम मोदी
महाकुंभ में अब तक 7 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. पांचवे दिन भी करीब 30 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया. इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ में स्नान के लिए आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 8 या 9 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आ सकते हैं. बता दें कि सीएम योगी ने खुद प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें कुंभ आने का न्योता दिया था.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ से लापता हुआ आईआईटियन बाबा
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से सुर्खियों में आए Iitian Baba यानी अभय सिंह अचानक कुंभ से लापता हो गये हैं. वो कहां गए हैं इस बारे में किसी को पता नहीं है. उनको ढंढते हुए उनके माता-पिता कुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे लेकिन उन्हें अभय सिंह नहीं मिले. Iitian Baba जूना अखाड़े के 16 मड़ी आश्रम में ठहरे हुए थे. इससे पहले आईआईटियन बाबा अभय सिंह का आश्रम में संतों के साथ एक टंगड़ी पर मस्ती से नृत्य करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है देखें आईआईटीयन बाबा का मस्ती भरा नृत्य.
Mahakumbh Live Video: महाकुंभ में मैथिली ठाकुर ने समां बांधा
महाकुम्भ 2025 में गुरुवार को 'कलाग्राम' में प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया l
आप भी कलाग्राम आईये और प्रसिद्ध कलाकारों की लाइव प्रस्तुति का आनंद उठाईये!
प्रवेश नि:शुल्क है!
प्रयागराज pic.twitter.com/o1rzE4LxB2
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 17, 2025
Kumbh Mela LIVE Updates: महाकुंभ की मोनालिसा का वीडियो वायरल
महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष बेचने वाली एक लड़की सुर्खियों में आ गई.कत्थई आंखों वाली लड़की के एक्सप्रेशन देख उसे मोनालिसा कहा जाने लगा. उसकी मुस्कान देखकर कुछ लोग तो उसे हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली जैसा बताने लग गए.
Mahakumbh Snan Video: महाकुंभ में 29 लाख ने पांचवें दिन किया स्नान
महाकुंभ में पांचवें दिन 29 लाख ने किया स्नान #MahaKumbh2025 #KumbhMela2025 pic.twitter.com/OY7BoDD0zo
— amrish yash (@amrishktrivedi) January 17, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में एक हजार महिलाओं को अखाड़ों में प्रवेश की दीक्षा
प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार एक हजार से अधिक महिलाओं को अखाड़े में प्रवेश के लिए दीक्षा दी जाएगी. श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा में सबसे अधिक महिलाओं की संन्यास की दीक्षा दी जाएगी. इनमें से कई काफी पढ़ी लिखी महिलाएं शामिल हैं, जो गृहस्थ से संन्यास में जाना चाहती हैं.
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ का अंतरराष्ट्रीय आकर्षण
महाकुंभ न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन को भव्य रूप दिया, जिससे साउथ एशिया की नाइला जेसिका, डेर स्पाइगल की लौरा और ईपीडी की अंतेज स्टेबिट्ज जैसे अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों ने महाकुम्भ को वैश्विक ध्यान में लाया।
Mahakumbh Live Updates: योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे सदगुरु जग्गी वासुदेव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. भेंट के दौरान सदगुरु ने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया.
Mahakumbh Mela Live Updates: महाकुंभ के 13 अखाड़ों में तीन हजार नागा संत बनेंगे
महाकुंभ में 3 अखाड़ों में 19 नवंबर 3 हजार से अधिक नागा संत बनाए जाएंगे, सन्यासी परंपरा के तीन अखाड़ों में विजया हवन की प्रक्रिया के बाद बनाए जाएंगे नागा संत... विजया हवन की प्रक्रिया किसे कहते हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के पांचवे दिन 30 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
प्रयागराज महाकुंभ में मकर संक्रांति के अमृत स्नान के बाद भी रोज लाखों लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. कुल पांच दिन में करीब 7 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. शुक्रवार को पांचवे दिन भी करीब 30 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया.
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ कब स्नान करेंगे रक्षामंत्री?
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को महाकुंभ प्रयागराज पहुंचेंगे और महाकुंभ क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वह साधु संतों का आशीर्वाद लेने के साथ ही लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन और संगम स्नान भी करेंगे. इसके बाद, झूंसी के अंदावा में शादी समारोह में शामिल होंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. 19 जनवरी को वह जौनपुर के लिए रवाना होंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में रम गए विदेशी श्रद्धालु
महाकुंभ में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे है वहीं विदेशी श्रद्धालुओं के आने का भी सिलसिला बना हुआ है. शुक्रवार दोपहर विदेशी श्रद्धालुओं की एक टोली हर-हर महादेव और राधे-राधे जपते हुए महाकुंभ में संगम स्नान के लिए पहुंची. इस दौरान विदेशी श्रद्धालुओं ने नाना सन्यासियों से आशीर्वाद भी लिया.
Mahakumbh Live Updates: सीएम योगी ने X पर लिखा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर महाकुंभ 2025 के संदर्भ में लिखा कि प्रयागराज में हो रहे इस महासमागम में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई है. 30 लाख से अधिक लोग आज संगम के पवित्र जल में स्नान कर चुके हैं. उन्होंने पूज्य साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों और 20 लाख श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन किया और मां गंगा से सभी के मनोरथ पूरित करने की कामना की. यह महाकुंभ आस्था, एकता और समरसता का प्रतीक बन चुका है.
आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में आज 30 लाख से अधिक और अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया है।
संगम के पवित्र जल में पावन स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, 10 लाख… pic.twitter.com/jvqhGUMYJb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2025
Mahakumbh Live Updates: विवाद के बाद हर्षा रिछारिया महाकुंभ से लौटीं उत्तराखंड
सोशल मीडिया पर विवादों में घिरीं हर्षा रिछारिया महाकुंभ क्षेत्र छोड़कर उत्तराखंड लौट गई हैं. रथ पर बैठने को लेकर संतों ने एतराज जताया था, जिससे मामला वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि हर्षा ने सोशल मीडिया पर बढ़ती चर्चाओं के कारण यह निर्णय लिया.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ श्रद्धा का महासंगम
प्रयागराज में माघ मेले का शुभारंभ श्रद्धा के महोत्सव के रूप में हुआ। 17 जनवरी को 25.21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई. अब तक 7 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। काल्पवासियों की संख्या 10 लाख पार कर गई है.
Mahakumbh Live Updates: बीजेपी के सांसद ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?
महाकुंभ में आस्था के डुबकी लगाने के लिए गोरखपुर से बीजेपी के सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन पहुंचे. इस दौरान महाकुंभ की तैयारी की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही अखिलेश यादव की महाकुंभ की व्यवस्था पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को भी यहां आकर आस्था की डुबकी लगानी चाहिए. इस उन्हें सनातन संस्कृति के बारे में और अच्छा ज्ञान मिलेगा. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कुंभ में डुबकी लगाने की खबरों पर कहा कि सबका आना चाहिए और देखना चाहिए सनातन संस्कृति का महाकुंभ कैसा है.
Mahakumbh Live Updates: क्या है कल्पवास के नियम?
कल्पवास मुख्य रूप से कुंभ क्षेत्र में पवित्र नदी के तट पर साधना, तपस्या और आत्मचिंतन के लिए किया जाता है. इसके नियम कठोर हैं, जिसमें प्रतिदिन तीन बार पवित्र नदी में स्नान, सात्विक भोजन, और मौन व्रत शामिल है. साधारण तंबू में रहकर भौतिक सुख-सुविधाओं से दूर अनुशासन का पालन करना आवश्यक है. धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन और पूजा-अर्चना अनिवार्य है. घर पर कल्पवास का अनुकरण करने के लिए गंगाजल से स्नान, ध्यान, और दान-पुण्य जैसी क्रियाओं का पालन किया जा सकता है. यह आत्मा को शुद्ध करने और आध्यात्मिक उन्नति का अद्भुत मार्ग है.
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ को लेकर रवि किशन ने क्या कहा?
भाजपा सांसद रवि किशन ने महाकुंभ को अद्भुत और ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह आयोजन हर किसी के लिए जीवन में एक बार अनुभव करने योग्य है. उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ 12 कुंभ के बाद आया है, यह ऐतिहासिक और अद्भुत है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस आध्यात्मिक आयोजन का हिस्सा बनें. महाकुंभ भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक अनोखा उत्सव है, जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं. रवि किशन ने इसे धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताते हुए इसे हर भारतीय के लिए गौरवशाली पल बताया.
Mahakumbh Live Updates: सीएम योगी की महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक और संगम स्नान पर साधु संतों के साथ चौपाल
प्रयागराज महाकुंभ में सीएम योगी अगले सप्ताह पूरी कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद सीएम योगी और उनके मंत्री संगम स्नान भी करेंगे. महाकुंभ पहुंचे साधु संतों ने सीएम योगी के इस फैसले का समर्थन किया है. साधु संतों का कहना है कि सीएम योगी इस बैठक के जरिए संगम और महाकुंभ के लिए कुछ बड़े फैसले जरूर लेंगे, जिससे सनातन का वैभव और ऊंचा हो. साधु संतों की मांग है कि सीएम योगी विधानसभा के सत्र को भी एक दो दिनों के लिए यहीं से आयोजित करें.
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ पर अखिलेश के बयान पर दयाशंकर सिंह का पलटवार
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने अखिलेश यादव के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. भारत की संस्कृति और सभ्यता को मजबूत करने के लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए. वोट की राजनीति से ऊपर उठना होगा.
Mahakumbh Live Updates: स्वामी आनंद गिरी के लिए उठी न्याय की मांग
महाकुंभ: महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में शांभवी पीठाधीश्वर ने आनंद गिरी को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज से निष्पक्ष जांच की मांग की. मुख्यमंत्री योगी और अखाड़ा परिषद को भी पत्र भेजा गया.
Mahakumbh 2025 Live Updates: पांचवें दिन दोपहर बजे तक 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुंभ में पांचवें दिन दोपहर 12 बजे तक 19 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई. इसमें 10 लाख कल्पवासी शामिल हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ क्षेत्र में 1.50 लाख शौचालय बनाए गए
महाकुंभ नगर : महाकुंभ 2025 में प्रतिदिन करोड़ों श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 1.50 लाख शौचालय बनाए गए हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में 27 जनवरी को विशाल सनातन धर्म संसद का आयोजन
महाकुंभ नगर : महाकुंभ मेले में 27 जनवरी को शांति सेवा शिविर में विराट सनातन धर्म संसद आयोजित की जाएगी. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की अगुवाई में होने वाली इस विराट सनातन धर्म संसद के लिए सेक्टर 17 के संगम लोअर मार्ग नाग वासुकी चौराहे पर विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अखिलेश के बयानों पर किया पलटवार
महाकुंभ नगर : महाकुंभ 2025 पर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने पलटवार किया है. स्वामी चिदानंद ने कहा कि "मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं कि यह आंकड़ों की बात नहीं है, बात अकड़ की है. दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग गूगल पर महाकुंभ मेला 2025 को सर्च कर रहे हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: अब तक 7 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ नगर : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 7 करोड़ लोगों ने गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती में पवित्र की डुबकी लगा चुके हैं. 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच महज छह दिन के अंदर अब तक सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: राहुल-प्रियंका के महाकुंभ आगमन से बीजेपी घबराई : कांग्रेस प्रवक्ता
लखनऊ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के महाकुंभ आने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि महाकुंभ में भाजपा सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ आने का विरोध कर रही बीजेपी. महाकुंभ और प्रयागराज से गांधी परिवार का पुराना और गहरा नाता है. भाजपा धर्म की आड़ में राजनीति करती है इसलिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ आने को राजनीति बता रही.
Mahakumbh 2025 Live Updates: 60 फीसद से अधिक घरेलू यात्राएं धार्मिक स्थलों
लखनऊ : धार्मिक यात्राओं से अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल रही है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 60 फीसद से अधिक घरेलू यात्राएं धार्मिक स्थलों की होती हैं. धार्मिक पर्यटन आर्थिक उन्नति और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं का अधिकतम लाभ लेने के लिए ऐसी सभी जगहों को बेहतरीन बुनियादी सुविधाओं, सड़क और एयर कनेक्टिविटी, आने वालों की सुरक्षा और सेवा देनी होती है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु कर सकते हैं स्नान
योगी सरकार ने अनुमान लगाया है कि इस बार मौनी अमावस्या पर्व पर 10 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पहुंचेंगे। जिसका नज़ारा अभी से ही संगम तट पर देखने को मिल रहा है।
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब
ब्रह्ममुहुर्त से ही त्रिवेणी के तटों पर आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। देश के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचकर त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं का हुजूम बना रहा रिकॉर्ड
त्रिवेणी के पावन तट पर लगे आस्था के महाकुंभ में श्रद्धालुओं का हुजूम हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. महाकुंभ के आम दिनों में भी 20 से 30 लाख श्रद्धालु हर दिन त्रिवेणी की पावन जलधारा में आस्था की डुबकी लगा रहें हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: रामानंद गिरि बने जूना अखाड़े के महा मंडलेश्वर
जूना अखाड़ा में गुजरात के नाना भाई भरवार समाज के रामानंद गिरि (रामबाबू) को महामंडलेश्वर बनाया है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: मौनी अमावस्या को लेकर प्रशासन की तैयारी
मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज महाकुंभ प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मकर संक्रांति पर उमड़ी भीड़ के बाद मौनी अमावस्या पर प्रशासन बदलाव कर रहा है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी कल आ सकते हैं महाकुंभ
महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर, सीएम योगी कल आ सकते हैं महाकुंभ, महाकुंभ के निरीक्षण के लिए कल आ सकते हैं सीएम योगी, पहले दो स्नान पर्व के बाद मेला क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा करेंगे, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी कुछ कार्यक्रमों में साथ रह सकतें हैं।
Mahakumbh 2025 Live Updates: बृजेश पाठक यूपी डिप्टी सीएम प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के कुम्भ में आने पर कहा कि ये लोग सनातन को मानने वाले नहीं है. चुनाव के वक़्त मुखौटा लगा लेते हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी आस्था की डुबकी लगाएंगे। कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में दोनों नेताओं का आगमन होगा, संगम में स्नान और साधु संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा लेंगे। दोनों शीर्ष नेताओं के आगमन को लेकर जरूरी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने बताया कि नेहरू गांधी परिवार की पुरानी परम्परा का निर्वहन दोनों नेता करेंगे। मुकुंद तिवारी ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के अलावा इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी महाकुंभ आते रहें हैं। इस बार के महाकुंभ में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के भी आने की तैयारियां हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह यहां पर आकर संगम स्नान करेंगे और मां त्रिवेणी से देश में फैली नफरत को खत्म करने और खुशहाली की कामना करेंगे।
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज |श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए। महाकुंभ 2025 में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भाग ले चुके हैं।
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
राहुल और प्रियंका गांधी आएंगे महाकुंभ
फरवरी के पहले हफ्ते में आने का प्लान
संगम में स्नान करेंगे राहुल, प्रियंका
प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
राहुल और प्रियंका गांधी आएंगे महाकुंभ
फरवरी के पहले हफ्ते में आने का प्लान
संगम में स्नान करेंगे राहुल, प्रियंका #MahaKumbhMela2025 #MahaKumbh #एकता_का_महाकुम्भ #RahulGandhi #PriyankaGandhi pic.twitter.com/PMYnReHoDV— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 17, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: क्या है शाही स्नान का महत्व?
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि शाहीस्नान सिर्फ कुंभ में ही होता है. कुंभ मेले के दौरान, जो भी शाही स्नान करता है, उसे जन्म मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही कई जन्मों के पाप मिट जाते हैं. शाही स्नान ज्यादातर साधु-संत करते हैं. साधु संतों के शाही स्नान के बाद तीर्थंयात्री भी शाहीस्नान कर सकते हैं. हालांकि शाहीस्नान की कुछ प्रमुख तिथियां होती हैं.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: छठा शाही स्नान-26 फरवरी 2025, बुधवार (महाशिवरात्रि)- महाकुंभ 2025 में पांचवां शाही स्नान 26 फ़रवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन होगा. चतुर्दशी तिथि 26 फ़रवरी को सुबह 11:08 बजे से शुरू होकर 27 फ़रवरी को सुबह 8:54 बजे खत्म होगी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका भी महाकुंभ आएंगे.कांग्रेस के दोनों नेता त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे, स्नान के बाद शंकराचार्य और संतो का आशीर्वाद लेंगे राहुल और प्रियंका, महाकुंभ में कांग्रेस सेवा दल के शिविर भी जाएंगे राहुल और प्रियंका, दोनों के महाकुंभ आगमन को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, फरवरी के पहले सप्ताह में राहुल गांधी और प्रियंका के आगमन की है तैयारी।
Kumbh Mela 2025 Live Updates: पंचमी तिथि- 2 फ़रवरी, 2025 को सुबह 9:14 बजे से शुरू होकर 3 फ़रवरी, 2025 को सुबह 6:52 बजे तक होगा. सरस्वती पूजा मुहूर्त-2 फ़रवरी, 2025 को सुबह 9:14 बजे से दोपहर 12:12 बजे तक है. मध्याह्न का क्षण-2 फ़रवरी, 2025 को दोपहर 12:12 बजे तक.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: चौथा शाही स्नान-3 फरवरी 2025, सोमवार (बसंत पंचमी)
चौथा शाही स्नान-3 फरवरी 2025 को होगा.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज - संगम तट पर लगे आस्था के महाकुंभ में 14 जनवरी को मकर संक्रांति की अमृत स्नान के मौके पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के रथ पर हर्षा रिझारिया के सवार होने पर साधु संतों में नाराज़गी है। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद के इस कृत्य को सनातन संस्कृति के विरुद्ध बताया है. स्वामी आनंद स्वरूप ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी से शिकायत भी किए जाने का दावा किया है। स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा है कि रिल्स और फॉलोवर बढ़ाने के चलते वह ऐसा काम कर रहें हैं, जो सनातन संस्कृति के खिलाफ है। इतना ही नहीं स्वामी आनंद स्वरूप ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य पद से स्वामी कैलाशानंद को हटाने की भी मांग की है
Mahakumbh 2025 Live Updates: इस साल मौनी अमावस्या 29 जनवरी को पड़ रही है, और इसी दिन महाकुंभ में तीसरा शाही स्नान होगा. संभावना है कि मौनी अमावस्या पर करीब 8-10 करोड़ संगम पर स्नान करेंगे.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं की संख्या जाएगी 45 करोड़ के पार! गुरुवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य फल की प्राप्ति की. योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आने वाले हैं.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ महोत्सव...
आस्था का सैलाब अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ने लगाई डुबकी आस्था का महासंगम
महाकुंभ महोत्सव... आस्था का सैलाब
अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ने लगाई डुबकी
आस्था का महासंगम#KumbhMela #AsthaKaSailab #KumbhSnan @JpSharmaLive pic.twitter.com/a5ei3v4Hns— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 17, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: 13 जनवरी को शुरु हुआ कुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा यह मेला हर 12 साल में आयोजित होता है और डेढ़ महीने तक चलता है. प्रयागराज में महाकुंभ के अलावा नासिक, हरिद्वार और उज्जैन में भी कुंभ मेले का आयोजन होता है
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.