Mahakumbh 2025 Highlights Updates: महाकुंभ में NSG कमांडो की मॉकड्रिल, आतंकी धमकियों और बम हमलों से निपटने की तैयारियों की जांच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596276

Mahakumbh 2025 Highlights Updates: महाकुंभ में NSG कमांडो की मॉकड्रिल, आतंकी धमकियों और बम हमलों से निपटने की तैयारियों की जांच

Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: प्रयागराज महाकुंभ में बारहवें अखाड़े की एंट्री आज है. निर्मल अखाड़ा पूरी भव्यता के साथ मेले में प्रवेश करेगा. कीडगंज स्थित आश्रम से निर्मल अखाड़े की निकलेगी भव्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा. निर्मल अखाड़े के संत, महंत, महामंडलेश्वर और आचार्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा में होंगे शामिल. रथ और पालकी पर सवार होकर महाकुंभ छावनी में पहुंचेंगे निर्मल अखाड़े के संत.

 Kumbh Mela 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: निर्मल अखाड़ा पूरी भव्यता के साथ महाकुंभ मेले में प्रवेश करेगा. कीडगंज स्थित आश्रम से निर्मल अखाड़े की निकलेगी भव्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा. निर्मल अखाड़े के संत, महंत, महामंडलेश्वर और आचार्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा में होंगे शामिल. रथ और पालकी पर सवार होकर महाकुंभ छावनी में पहुंचेंगे निर्मल अखाड़े के संत. महाकुंभ में धर्म और अध्यात्म के साथ देश की सुरक्षा के दौरान शहीद हुए शूरवीरों को  श्रद्धांजलि दी जाएगी.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

11 January 2025
19:15 PM
18:49 PM

Mahakumbh Live Updates: सहारनपुर में नदियों की स्वच्छता के लिए उद्योगों की बंदी

सहारनपुर में महाकुंभ के प्रमुख स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल प्रदान करने के उद्देश्य से शासन के रोस्टर के अनुसार करीब 22 उद्योग बंद कराए गए. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उल्लंघन करने वाले उद्योगों पर कार्रवाई की चेतावनी दी. ढोमोल और पांवधोई नदियों की स्वच्छता के लिए यह कदम उठाया गया है. 

18:37 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में NSG कमांडो मॉकड्रिल किया

महाकुंभ में आतंकी धमकियों से निपटने के लिए शनिवार को NSG कमांडो ने मॉकड्रिल किया. मॉकड्रिल में NSG ने आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए श्रद्धालुओं को उनके चंगुल से मुक्त कराया तो वहीं बम ब्लास्ट से लोगों को बचाया इसके अलावा एक जिंदा बम भी बरामद किया. 

बता दे कि पूरे महाकुंभ में एनएसजी की 5 टुकड़ियां तैनात की गई हैं. जो डर्टी बम, केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल , न्यूक्लिर, फिदाइन बम अटैक से निपटने के या उनके षड्यंत्र को नाकाम करने में दक्ष हैं.

18:17 PM

Mahakumbh Updates: झांसी दिव्य महाकुंभ के लिए रेलवे की भव्य तैयारी 

झांसी के मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा ने जानकारी देते हुये बताया कि महाकुंभ 2025 के दौरान प्लेटफार्म टिकट नहीं दिए जाएंगे, ताकि स्टेशनों पर भीड़ इकट्ठी न हो. इसके अलावा रेलवे की ओर से भीड़ नियंत्रण के अन्य उपाय भी किए जाएंगे. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है. स्पेशल ट्रेनों के लिए झांसी के कोच कारखाना में 100 स्पेशल कोच तैयार करने का काम चल रहा है. 

17:40 PM

Mahakumbh Updates: महाकुंभ मेंआधुनिक खोया-पाया केंद्र और कॉल सेंटर से मिलेगी तुरंत मदद

महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए संगम क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने आधुनिक तकनीक से लैस 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र स्थापित किए हैं. इन केंद्रों में वेटिंग रूम, महिलाओं और बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट एरिया, और चिकित्सा सुविधाओं के लिए मेडिकल रूम की व्यवस्था की गई है, कॉल सेंटर जैसी व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को सुई खोने जैसी छोटी समस्या पर भी 10 केंद्रों से लाइव मदद मिलेगी. सोशल मीडिया और विशाल स्क्रीनों के माध्यम से सूचनाएं साझा की जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को तुरंत समाधान और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा.

17:10 PM

Mahakumbh Live Updates:  महाकुंभ में विजय किरण आनंद बने मेला अधिकारी

प्रयागराज महाकुंभ 2025 को नया जिला घोषित किया गया है, और साल 2009 बैच के आईएएस अफसर विजय किरण आनंद को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है. कर्नाटक में जन्मे विजय किरण ने यूपीएससी परीक्षा 2008 में पास की और विभिन्न जिलों में डीएम के रूप में काम कर चुके हैं.

16:40 PM

Mahakumbh Live Updates: संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग

महाकुंभ मेले की सुरक्षा के तहत पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की कड़ी निगरानी कर रही है. पांटून पुलों और मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. 

15:52 PM

Mahakumbh Live Updates:  निर्मल अखाड़े ने शोभायात्रा संग किया प्रवेश, नागा बाबाओं ने किया भव्य स्वागत

प्रयागराज महाकुंभ में निर्मल अखाड़े का बाजे-गाजे और शोभायात्रा के साथ भव्य प्रवेश हुआ. सभी बड़े साधु-संत अखाड़े की पेशवाई में शामिल हुए. नागा बाबाओं ने हाथी, घोड़े और ऊंट पर चढ़कर स्वागत किया। अब तक महाकुंभ में 12 अखाड़े प्रवेश कर चुके हैं.

15:34 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यूपी सरकार ने 24 घंटे काम करने वाला टोल फ्री नंबर 18001802877 और व्हाट्सएप नंबर 9415049606 जारी किया है. इस नंबर पर श्रद्धालु अपनी शिकायतें, सुझाव और सहायता संबंधी जानकारी साझा कर सकते हैं.

14:56 PM

Mahakumbh Updates: कल्पवास आरंभ

13 जनवरी से कल्पवास का आरंभ होगा, इस दिन कल्पवासी यहां साधू संन्यासियों के साथ पूरे एक महीने तक का संकल्प लेंगे. जो एक महीने तक चलेगा. कल्पवासियों के लिए महाकुंभ में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा, भंडारा, टेंट, सुरक्षा और बिजली की पुख्ता व्यवस्था की गई है. इस दौरान 20 से 25 लाख श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. 

14:49 PM

Mahakumbh Live Updates:  कमांड कंट्रोल सेंटर से सुविधा
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सहायता के लिए मुख्यालय पर कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है. यह सेंटर 24 घंटे काम करेगा और किसी भी समस्या, मार्गदर्शन या आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करेगा.  

 

13:46 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी की बड़ी घोषणा- 'सभी जिलों से चलेंगी बसें'
महाकुंभ के लिए 7000 अतिरिक्त बसें चलाने की यूपी रोडवेज ने तैयारी की है जिसके तबत मेले तक ले जाने के लिए शटल बसों की व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री ने यूपी रोडवेज की तैयारियों की समीक्षा के बाद कहा कि ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए. वहीं किराया लें, जो तय किया गया है.

12:50 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आरती संग्रह' की मुफ्त प्रतियां
बिजनेसमैन गौतम अडानी श्रद्धालुओं को एक करोड़ 'आरती संग्रह' की मुफ्त प्रतियां इस महाकुंभ में फ्री में बांटेंगे. जिसके लिए अडानी ग्रुप ने गीता प्रेस से हाथ मिलाया है.

12:45 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 1 लाख श्रद्धालुओं को हर दिन फ्री प्रसाद 
भारत के जाने माने बिजनेसमैन और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने हाल ही में महाकुंभ 2025 में अपनी सेवा देने के लिए 1 लाख श्रद्धालुओं को हर दिन फ्री प्रसाद बांटने की घोषणा की किया जिसके लिए ISKCON के साथ अडानी ग्रुप ने हाथ मिलाया है.

11:46 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ में मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट की तरफ से सेवा शिविर

प्रयागराज : महाकुंभ के लिए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से खाद्य सामग्री भिजवाई जाएगी. खाद्य सामग्रियों से भरी गाड़ियों को कल हरी झंडी दिखाई जाएगी. 

11:33 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: पहला शाही स्नान 13 जनवरी को, स्‍नान का शुभ मुहूर्त  

प्रयागराज : महाकुंभ का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन होगा. पौष पूर्णिमा की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को सुबह 5 बजकर 03 मिनट पर और इस तिथि का समापन 14 जनवरी को रात 3 बजकर 56 मिनट पर होगा. 

11:01 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल 15 जनवरी से होगा शुरू

प्रयागराज : महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भी बनकर तैयार हो गया है. 15 जनवरी से इसे शुरू कर दिया जाएगा. नए टर्मिनल पर 15 विमान खड़े हो सकेंगे.

 

10:56 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: रेलवे स्‍टेशन से बाहर आते ही मिलेगी शटल बस 

प्रयागराज : महाकुंभ में ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज के सभी 9 रेलवे स्टेशन पूरी तरीके से तैयार हैं. जैसे ही श्रद्धालु रेलवे स्टेशन से बाहर निकलेंगे उनको इलेक्ट्रिक बस और शटल बस मिल जाएगी जो संगम तट की तरफ लेकर जाएगी.

 

10:49 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: क्‍यूआर कोड से ले सकेंगे रेलवे की सभी जानकारी 

प्रयागराज : महाकुंभ को देखते हुए रेलवे ने QR code जारी किया है. इसके जरिए रेलवे यात्री संगम जाने के लिए रूट की जानकारी ले पाएंगे. साथी उनके रहने और खाने का इंतजाम कहां-कहां है उसकी भी जानकारी ले पाएंगे. कौन सी बस उनको संगम लेकर जाएगी यह भी जानकारी QR code से ले सकते हैं. 

10:42 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के लिए रेलवे चलाएगा 13 हजार ट्रेनें 

प्रयागराज : रेवले महाकुंभ के लिए 13,000 ट्रेनें चलाएगा. इनमें से 3,000 स्पेशल ट्रेन हैं. जबकि 10,000 रेगुलर ट्रेन है. पहली बार रेलवे ने श्रद्धालु यात्रियों के लिए मेला कंट्रोल टावर स्टेशन बनाया है.

10:39 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज एयरपोर्ट से 25 शहरों के लिए विमान सेवा 

प्रयागराज : प्रयागराज एयरपोर्ट पर कैट टू लाइट की शुरुआत की गई है. इसके अलावा महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज से 25 शहरों के लिए विमानों की बुकिंग शुरू हो गई है. 

10:33 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज एयरपोर्ट से 24 घंटे विमान सेवा शुरू

प्रयागराज : महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पर रात्रि विमान सेवा शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को पहली बार मध्‍य प्रदेश के इंदौर से विमान प्रयागराज पहुंचा. इसी के साथ प्रयागराज में 24 घंटे विमान सेवा शुरू हो गई है. 

10:16 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: इलेक्ट्रिक बस और शटल बस सेवा शुरू

प्रयागराज : महाकुंभ के लिए प्रयागराज में कुल 9 रेलवे स्टेशन हैं और सभी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को महाकुंभ तक पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रिक बस और शटल बस शुरू की गई है.  

10:09 AM

"Mahakumbh 2025 Live Updates: संतों ने सीएम योगी को बताया रियल 'पुष्‍पा'

प्रयागराज : महाकुंभ के संतों ने सीएम योगी को बताया रियल पुष्पा झुकेगा नहीं. अब अखाड़ा देश भर में योगी जैसे संत नेता बनाएगा. 

09:16 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर में सुबह से ही जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है. प्रयागराज के शहरी क्षेत्र में जहां एक तरफ धूप निकल आई है तो वहीं गंगा किनारे बसे महाकुंभ नगर में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है. पिछले तीन दिनों से ऐसे ही हालात यहां पर बने हुए हैं और अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही कोहरा छाया रहेगा.  सुबह 11:00 के बाद ही यहां से कोहरा कम होता है इसके बाद आवा गमन समेत अन्य गतिविधियां शुरू हो पाती हैं

09:13 AM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: लखनऊ-यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का प्रयागराज दौरा
सुबह 11:45 पर विधानसभा अध्यक्ष करेंगे विधानसभा कैंप का शुभारंभ.
प्रयागराज में स्थित ऐतिहासिक अक्षय वट का करेंगे दर्शन.
प्रयागराज के महाकुंभ में निशुल्क अस्पताल का करेंगे उद्घाटन.
महाकुंभ में यूपी विधानसभा के विधायकों और अन्य राज्यों के विधानसभा सदस्यों के लिए भी होगी स्नान की व्यवस्था.
यूपी विधानसभा इस महाकुंभ में कर रहा देशभर के विधानसभा के राज्यों के विधायकों को आमंत्रित.

09:12 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में जाने वाली बसों में बजेगी राम धुन
राम धुन बजाने से यात्रा भी राममय हो जाएगी

09:09 AM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ शुरु होने से पहले संत पर एक्शन
13 साल की बच्ची को दी थी संन्यास की दीक्षा
महंत कौशल के लिए निष्कासित

 

08:48 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सरहद पर शहीद जवानों को भी महाकुंभ में किया जाएगा याद
26/11 आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
महाकुंभ में धर्म और अध्यात्म के साथ देश की सुरक्षा के दौरान शहीद हुए शूरवीरों को दी जाएगी श्रद्धांजलि.
400 से अधिक अमर शहीदों के परिवार श्रद्धांजलि में होंगे शामिल.

 

08:39 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:पीएम को कुंभ का न्योता
महाकुंभ शुरू होने में सिर्फ 48 घंटे बाकी
सीएम योगी ने दिया न्योता 

08:06 AM

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ स्नान से पहले एक हैरान करने वाले घटनाक्रम ने देश-दुनिया से यहां आने वाले संतों-भक्तों का ध्यान खींचा है. दरअसल, महाकुंभ के प्रथम स्नान पर्व से पहले आगरा की 13 साल की नाबालिग को साध्वी बनाकर दान के रूप में प्राप्त करने वाले जूना अखाड़े के महंत कौशल गिरि को 7 साल के लिए अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है. 

08:04 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:ड्राइवर और कंडक्टर बोलेंगे राम-राम 
महाकुंभ को लेकर रोडवेज की खास तैयारी 
गले में ID डालने के निर्देश 

 

08:02 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ का 'महाकवच'..हर खतरा टालेगा 
संगम नगरी में खतरे का कोई वजूद नहीं !
योगी के वॉर फ्रंट से ZEE मीडिया स्पेशल
हाईटेक सिक्योरिटी..ये है योगी की गारंटी !

07:56 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: जौनपुर दिव्य भव्य महाकुंभ 2025 की तैयारियां के दृष्टिगत डॉ0 दिनेश चन्द्र, जिलाधिकारी जौनपुर व डॉ0 कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर अंतर्गत विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए, संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए 2-जौनपुर में बिक रहें प्रतिबंधित चाइनीज मांझा पर पूर्ण रोक लगाने की मांग को लेकर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विकास तिवारी के कुशल नेतृत्व में युवाओं का एक जत्था जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर से मिलकर चीनी मांझा बेचने वालों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए गैर इरादतन हत्या का केस पंजीकृत कर कार्यवाही करने की मांग की।

07:30 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्राण प्रतिष्ठा का एक साल 
सीएम योगी करेंगे रामलला का अभिषेक
रामनगरी में होगा उत्सव

 

07:10 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज-महाकुंभ में बारहवें अखाड़े की एंट्री

निर्मल अखाड़ा पूरी भव्यता के साथ मेले में करेगा प्रवेश. कीडगंज स्थित आश्रम से निर्मल अखाड़े की निकलेगी भव्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा. निर्मल अखाड़े के संत, महंत, महामंडलेश्वर और आचार्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा में होंगे शामिल. रथ और पालकी पर सवार होकर महाकुंभ छावनी में पहुंचेंगे निर्मल अखाड़े के संत।

07:10 AM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: वाराणसी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए
प्रयागराज पुलिस कमिश्‍नरेट के मुताबिक, पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति में आने वाले करोड़ें श्रद्धालुओं को देखते हुए ट्रैफ‍िक डायवर्जन किया गया है. इसके मुताबिक, कौशांबी से वाराणसी की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों को प्रयागराज शहर में नहीं जाने दिया जाएगा. कौशांबी से आने वाले बड़े वाहनों को कोखराज बाईपास पर मोड दिया जाएगा. ये वाहन सीधे हंडिया होते हुए वाराणसी जा सकेंगे. वापसी भी इसी मोड से होगी. 

07:09 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी से हो रहा है. इससे पहले 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति को लेकर प्रयागराज यातायात पुलिस ने ट्रैफ‍िक डायवर्जन किया है. ऐसे में संगमनगरी आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज पुलिस की ओर से जारी ट्रैफ‍िक डायवर्जन जान लें, वरना घंटों जाम में फंसना पड़ सकता है. 

Trending news