Prayagraj Mahakumbh News: प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की है जिसमें मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के अमृत स्नान की बेहतर सुविधा के लिए व्यवस्था की है.
Trending Photos
Prayagraj Mahakumbh Nagar News: प्रयागराज महाकुंभ नगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमृत स्नान की व्यवस्था की देखरेख के लिए सुबह साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास में स्थित वॉर रूम में बैठक की है उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट प्राप्त किए है और आवश्यक निर्देश दिए है.
वॉर रूम में मुख्यमंत्री की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी की स्थिति का पूरा जायजा लिया है उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए है.
मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्नान स्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे करें साथ ही उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता को बढ़ाने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया है ताकि हजारों श्रद्धालुओं और साधु-संतों को बिना किसी समस्या के संगम में स्नान का लाभ मिल सके.