Milkipur Upchunav: समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पास मिल्कीपुर सीट के लिए अब घंटों में ही समय बाकी बचा है. समाजवादी पार्टी एक तरफ जहां जीत को बरकरार रखना चाहती है. बीजेपी इस विधानसभा को जीतकर सपा को बताना चाहती है कि उसकी जीत महज इत्तेफाक थी.
Trending Photos
Milkipur Upchunav: अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर चुनावी रण का आखिरी बिगुल बज चुका है. सभी सियासी पार्टियां अपना पूरा जोर आजमाने में लगी हुई हैं. जहां, समाजवादी पार्टी (SP) अपनी इस सीट को बचाने की कोशिश में जुटी है. वहीं, बीजेपी इस सीट को जीतकर अयोध्या में लोकसभा चुनाव की हार का बदला लेने की कोशिश करती दिख रही है. मिल्कीपुर उपचुनाव, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मिल्कीपुर पहुंचेंगे. मिल्कीपुर के किसान इंटर कॉलेज भिटारी के मैदान में जनसभा करेंगे. अखिलेश सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में जनसभा करेंगे.
आज प्रचार प्रसार का आखिरी दिन
आज मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है.कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के चुनाव मैदान में न होने से मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच माना जा रहा है. आइएनडीआइए गठबंधन के तहत कांग्रेस ने सपा को मिल्कीपुर उपचुनाव में समर्थन दिया है. वोटर्स को रिझाने के लिए सियासी दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां पर लगातार सियासी दलों के स्टार प्रचारक पहुंच रहे हैं और अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.
30 जनवरी को डिंपल यादव ने किया था रोड शो
सपा की स्टार प्रचारकों में से एक सांसद डिंपल यादव ने 30 जनवरी को मिल्कीपुर में एक बड़ा रोड शो किया था. बहुत भारी भीड़ उमड़ी थी. हालांकि आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई. सांसद धर्मेंद्र सिंह, प्रिया सरोज, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित पार्टी के कई बड़े नेता भी सभा करने के साथ मतदाताओं के बीच जनसंपर्क कर चुके हैं.
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बेईमानी पर उतारू है. सपा अध्यक्ष रविवार को जारी बयान में कहा कि जनता सपा को जिताने को तैयार है, पर सरकार के दबाव में प्रशासन समाजवादी पार्टी को हराना चाहता है.लोकसभा चुनाव के बाद पिछले साल हुए यूपी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पूरा मुलायम कुनबा मिल्कीपुर में जीत को लेकर जोर लगाता दिख रहा है.
सीएम योगी का रोड शो
प्रचार के अंतिम चरण में रविवार (2 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर में जनसभा की. सोमवार यानी 3 फरवरी को रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान के समर्थन प्रचार करेंगे.बीजेपी ने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए वहां पर कैबिनेट मंत्रियों की पूरी फौज को उतार दिया है. बीजेपी के 20 से 25 मंत्री चुनाव प्रचार कर चुके हैं.