Lucknow News : पुलिस ठिकाने पर पहुंची ही थी कि ATM बाबा की बीवी फरार हो गई, चोरों के गिरोह ने गैस कटर से मशीन काटकर उड़ा लिए थे 39 लाख
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1713297

Lucknow News : पुलिस ठिकाने पर पहुंची ही थी कि ATM बाबा की बीवी फरार हो गई, चोरों के गिरोह ने गैस कटर से मशीन काटकर उड़ा लिए थे 39 लाख

Lucknow News : SBI के एटीएम से अप्रैल महीने में 39 लाख रुपये की चोरी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा जा रहा है. मामले में एटीएम बाबा की पत्नी रेखा मिश्र की तलाश जारी है. पुलिस को शक है कि चुराई गई बाकी रकम रेखा के पास ही है

ATM Fraud (फाइल फोटो)

लखनऊ : सुशांत गोल्फ सिटी स्थित खुर्दही बाजार के SBI एटीएम से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया. मामला 39 लाख रुपये की चोरी का है जिसे लेकर कार्रवाई आगे बढ़ाई गई है. मामले में एटीएम बाबा बुलबुल मिश्र जोकि गिरोह का सरगना बताया जाता है उसकी पत्नी रेखा मिश्र को लेकर खबर है कि वो छपरा के एक गांव में जा छुपी है. हालांकि इस बारे में सूचना मिलने पर छपरा पुलिस की मदद से लखनऊ पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की लेकिन कुछ देर पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गई थी. बताया जा रहा है कि रेखा मिश्र पंचायत की मुखिया है. 

पूरा मामला
मामला 4 अप्रैल की है जब SBI एटीएम को एटीएम बाबा गिरोह ने गैस कटर से काटा और 39 लाख 58 हजार रुपये चोरी कर निकल गया. सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली कि वारदात में छपरा के एक गिरोह का हाथ है. जिसका सरगना सुधीर मिश्र उर्फ एटीएम बाबा के साथ ही नीरज मिश्र, राज तिवारी व पंकज पाण्डेय और कुमार भास्कर को गिरफ्तार किया गया है. 

बुलबुल एक बर्खास्त सिपाही
विजय पाण्डेय और देवेश पाण्डेय भी मामले में आरोपी बनाए गए हैं और गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तारी के बाद ही यह बात सामने आई कि बुलबुल की पत्नी रेखा भी इस पूरे साजिश शामिल थी. बताया जाता है कि सिपाही के पद से बुलबुल को बर्खास्त किया जा चुका था. पुलिस विभाग में भी उसके कई लोगों से जुड़ाव होने के बारे में बताया जाता है. 

13 लाख रुपये ही हुए रिकवर
लखनऊ ही नहीं कई अन्य राज्यों जैसे कि बिहार, छत्तीसगढ़ में भी बुलबुल और उसकी पत्नी रेखा एटीएम से रुपये चुराने की कई घटना में संलिप्त थी. रेखा गांव दबंग महिला के तौर पर पहचानी जाती है. बताया जा रहा है कि इस मामले में एटीएम से चुराए गए रुपयों में से केवल 13 लाख रुपये ही रिकवर हुए हैं, बाकी के रुपये रेखा के पास ही है. हालांकि उस पर इनाम की घोषणा करने के बारे में विचार किया जा रहा है. गिरोह के तीन और लोगों की तलाश में पुलिस लगी हुई है.  

और पढ़ें- Meerut News : मेरठ में वंदे मातरम गाते समय बैठे रहे AIMIM पार्षद, मेयर शपथ ग्रहण समारोह में शुरू हो गया बवाल

हापुड़ में चल रहा था सेक्‍स रैकेट, ऑन डिमांड नेपाल और बिहार से मंगाई जा रही थीं लड़कियां

Trending news