Mathura Hindi News: वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम में खिचड़ी वितरण के दौरान एक कर्मचारी का पैर फिसलने से गर्म खिचड़ी श्रद्धालुओं पर गिर गई. इस घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया.
Trending Photos
Mathura News: मथुरा के वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम में एक हादसे में 10 महिला श्रद्धालु झुलस गई. इस आश्रम का संचालन कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा किया जाता है. जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाता है.
जानें कैसे हुआ ये हादसा
शुक्रवार को आश्रम में भोजन वितरण के दौरान एक कर्मचारी का पैर फिसल गया. जिसके चलते गर्म खिचड़ी का भगौना महिला श्रद्धालुओं पर जा गिरा. घटना के बाद सभी महिलाओं को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. आश्रम के संचालक अनिरुद्धाचार्य ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद लेने आते हैं और यह घटना एक दुर्घटना के रूप में हुई.
संयुक्त जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वंदना अग्रवाल ने बताया कि ये महिलाएं पश्चिम बंगाल से वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर आई थी. हादसे के बाद सभी महिलाओं को तत्काल आश्रम की एंबुलेंस द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है.
इसे भी पढे़ : Agra News: सास ने बहू बेटे को निपटा डाला, 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले तो खुल गई कलंक कथा
इसे भी पढे़ : मथुरा में गोवर्धन पूजा की धूम, श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ की 21 किमी परिक्रमा, गिरिराज जी को चढ़े 1008 तरह के व्यंजन