Uttarpradesh News: यूपी के कुछ राज्यों में पुलिस और बदमाशों के बीच काफी अधिक मुठभेड़ देखने को मिली है जानिए कहां-कहां मुठभेड़ हुई है?
Trending Photos
Uttarpradesh News: उत्तरप्रदेश के कुछ राज्यों में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस ने बदमाशों से अलग-अलग चीजें बरामद की है फतहपुर में जहानाबाद थाने क्षेत्र के पाताली देवी मंदिर के पास का मामला है जिसमें पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ में ठोंका है पुलिस ने शातिर के दाहिने पैर में गोली मारी है. हिस्ट्रीशीटर श्यामबाबू के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा मुकदमें दर्ज हो रखे है. पुलिस ने शातिर के पास से तमंचा-कारतूस, मोटरसाइकिल और पांच किलो गांजा भी बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
मुज़फ्फरनगर में पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़
मुज़फ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के राजवाह पटरी पर पुलिस व बदमाशों को बीच मुठभेड़ हुई है मोहल्ले में किसी विवाद के चलते रातभर गोलिया बरसाई थी जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और दूसरा युवक घायल हो गया था. पुलिस ने 10 घंटे से पहले ही मुठभेड़ मे हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उसके साथी को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों के पास से तमँचा कारतूस व बाइक भी बरामद की है.
मेरठ से मुठभेड़ का मामला सामने आया
मंगलवार रात को मेरठ पुलिस ने एक मोबाइल लुटेरे से मुठभेड़ की है जिसका नाम दीपक बताया जा रहा है जो 4 दिन पहले सदर थाना क्षेत्र के सदर बाजार से मोबाइल लूटकर भागा था. पुलिस को दीपक के पास से कारतूस, खोखा, तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि दीपक ने पुलिस पर फायर किया है जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की है. दीपक के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसने 26 जनवरी को रजबन पेट्रोल पंप के आगे एक महिला से मोबाइल फोन छीना था. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दीपक पर पहले से 5 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है.
नोएडा में हुई पुलिस बदमाशों में मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थानें का यह मामला है जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है जिसकी वजह से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार व चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद किए है. बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए है और मौके से फरार हो गए है जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.