Shamli: टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के पूर्व सभासद ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1655996

Shamli: टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के पूर्व सभासद ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

UP Nikay Chuanv 2023: शामली -भारतीय जनता पार्टी से सभासद का टिकट ना मिलने पर  एक प्रमुख नेता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है...

दीपक सैनी (फाइल फोटो)

UP Nikay Chuanv 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने रविवार को शामली (Shamli) समेत कई जिलों में सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी की. इस लिस्ट में अपना नाम न पाकर पूर्व सभासद दीपक सैनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. दीपक को गंभीर हालत में परिजन नजदीक के अस्पताल लेकर गए. हालत बिगड़ने पर मेरठ के हॉस्पिटल में रेफर किया गया. इलाज के दौरान रविवार देर रात उनकी मौत हो गई. 

BJP Mayor Candidate: कौन हैं आगरा से बीजेपी की नगर निगम प्रत्याशी हेमलता दिवाकर जिन्हें मिला टिकट

कर रहे थे  बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ने की तैयारी

दीपक सैनी (Deepak Saini) शामली जिले के कस्बा कांधला (Kandhla)  के रहने वाले थे.  परिजनों के अनुसार लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रहे थे. शामली निवासी दीपक सैनी पिछली बार BJP के सिंबल पर सभासद निर्वाचित हुए थे. इसी के चलते वह अपने को प्रबल दावेदार माने रहे थे. इस बार वार्ड नंबर तीन से बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. दीपक अब फिर से टिकट मांग रहे थे.  इसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे थे. दीपक को पूरी उम्मीद थी कि उनको टिकट जरूर  मिलेगा. संडे शाम को जब  प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी हुई उसमें उनका नाम नहीं था. 

टिकट न मिलने पर लगा गहरा धक्का
इसके बाद उनको गहरा सदमा लगा. जिसके बाद घर जाकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया. दीपक के जहर खाने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया. हालत बिगडती देख डॉक्टरों ने मेरठ (Meerut) हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पिता करते हैं खेती
दीपक सैनी के पिता भूरू सिंह ठेके पर भूमि लेकर खेती करते हैं. माता-पिता और बड़े भाई के अलावा तीन बहनें हैं.  दीपक सैनी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव
ता दें कि यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chuanv) दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 4 और 11 मई को वोटिंग (Voting) की जाएगी. इसके साथ ही 13 मई को इस निकाय चुनाव के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. यूपी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी.

Atiq Ahmed Murder: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक-अशरफ की हत्या का मामला, याचिका में एक्सपर्ट कमेटी बनाकर जांच की मांग

 

अतीक-अशरफ हत्याकांड में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित, दो महीने में सौंपेगा जांच रिपोर्ट

 

Trending news