UP News: कौशांबी में एक लाइसेंसी पिस्टल को खिलौना बताने के चक्कर में पुलिस का खेल पकड़ा गया है जिसको लेकर आगे की कार्यवाही चल रही है.
Trending Photos
UP News: कौशांबी जिले में एक लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करते हुए एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पुलिस को इस वीडियो की जानकारी मिलते ही जांचपड़ताल शुरु की पुलिस की तरफ से लाइसेंसी पिस्टल को खिलौना बताया गया है जिसके कारण पुलिस की फजीहत हो रही है पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वीडियो देव रस्तोगी का है.
वीडियो में प्रदर्शित पिस्टल पायी गई नकली
वीडियो में प्रदर्शित पिस्टल नकली (खिलौना) पाया गया. इसके अलावा फर्जी सचिवालय पास लगा कर प्रयोग किए जाने के सम्बंध में गहनता से जांच करने और लाइसेंस निरस्तीकरण के सम्बंध नियम अनुसार कार्यवाही किए जाने हेतु प्रभारी निरक्षक सरायअकिल को निर्देशित किया गया.
भौकाल बनाने के लिए किया करता था फायरिंग
देव रस्तोगी इलाके में भौकाल बनाने के लिए लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर के खुद से वीडियो वायरल किया करता है, ताकि उसकी इलाके में अलग पहचान बने. बताया जा रहा है कि फायरिंग का वीडियो सरायअकिल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के रहने वाले देव रस्तोगी का है. एक युवक कार की हेडलाइट जलाकर पिस्टल से फायरिंग कर रहा है.
मामले को लेकर करेंगें मुकदमा दर्ज- डीएम
इस मामले को लेकर डीएम ने कहा कि संज्ञान में आया है कि फायर करने वाले के पास बहुत सारे पास है और लाइसेंस भी है जिससे वह फायरिंग कर रहा है. इसको लेकर हम मुकदमा भी दर्ज करेंगें. और आगे की कार्यवाही भी करेंगें.
और भी पढ़े: कोलकाता में राजनीति का ककहरा सीखेगा अतीक अहमद का सबसे छोटा बेटा, मां फरार अब बेटे ने प्रयागराज छोड़ा