UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए इस बार प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और निगरानी एआई एप से करेगा. प्रैक्टिकल परीक्षाओं में सिफारिश लगाने वाले टीचर रडार पर रहेंगे तो वहीं मार्किंग में भी एआई एप का विशेष इस्तेमाल होगा.
Trending Photos
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड ने 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए नई पहल शुरू की है. इस बार प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से की जाएगी. साथ ही, इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाओं में अंक देने के लिए एक विशेष एप का इस्तेमाल होगा. यह एप केवल परीक्षा केंद्र की सीमा के अंदर रहते हुए ही अंकों की प्रविष्टि की अनुमति देगा.
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने ऐसे शिक्षकों का विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जिन्होंने परीक्षा ड्यूटी लगवाने या कटवाने के लिए सिफारिश की है. इसके साथ यह भी देखा जा रहा है कि सिफारिश किसके माध्यम से की गई है. इस डेटा के आधार पर संबंधित केंद्रों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाएगी.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक 8140 केंद्रों पर होंगी. वहीं, इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 23 जनवरी से 8 फरवरी के बीच दो चरणों में संपन्न होंगी. परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
शिक्षकों के विवरण को अपडेट करने का कार्य प्रधानाचार्यों के माध्यम से किया गया है. वहीं, प्रायोगिक परीक्षा में अंक देने के लिए तैयार किए गए एप का उपयोग यह सुनिश्चित करेगा कि परीक्षक केंद्र के बाहर रहते हुए अंकों की प्रविष्टि न कर सकें.
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में सिफारिश कराने वाले शिक्षकों की परीक्षा ड्यूटी के संबंध में अलग से निर्णय लिया जा सकता है, ताकि परीक्षा में कोई घपलेबाजी न हो सके.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में, आगरा से आजमगढ़ तक अलग-अलग मंडल के होंगे एग्जाम