Happy Bhai Dooj 2024 Wishes: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज (Bhai Dooj 2024) मनाया जाता है. इस मौके पर बहनें अपने भाई को तिलक लगाती है और उनके लंबी उम्र व सुखी जीवन की कामना करती हैं. इस मौके पर आप दूर हैं तो ये ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
Trending Photos
Happy Bhai Dooj 2024 Wishes: भाई दूज का त्योहार भाई बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का त्योहार होता है. भाई दूज का त्योहार हर साल दिवाली के बाद आता है और भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई को तिलक करती हैं. इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार भाई दूज का पर्व यमराज और उनकी बहन यमुनाजी के बीच के अटूट प्रेम को दर्शाता है. भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं. इस दिन व्यापारी लोग चित्रगुप्त पूजा भी करते हैं. इस मौके पर भाई-बहन एक दूसरे को शुभकामना भेज सकते हैं.
कब है भाई दूज 2024?
3 November 2024
1- भाई दूज का आया है त्योहार,बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
बना रहे ये बंधन हमेशा
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
2-चंदन का टीका नारियल का उपहार, भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
3- बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट, कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट।
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
4-फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हजारों में मेरी बहना है
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
5-भाई दूज का है आया शुभ त्योहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट, बना रहे ये बंधन हमेशा खूब
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
6-भले ही हमारे बचपन का वो अनमोल समय बीत चुका है और अब हम बड़े हो गए हैं
समय के साथ हमारी जिंदगियां भी बदल गई हैं, लेकिन यह मेरा वादा है भाई कि हम हमेशा साथ रहेंगे.
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
Bhai Dooj 2024: भाई दूज के दिन जलाएं यमराज के नाम का चौमुखा दीपक, खुशियों से भर जाएगा भइया का जीवन
7- दुनिया का सबसे मज़बूत रिश्ता, दुनिया का सबसे खट्टा मीठा रिश्ता
दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता,भाई बहन का होता हैं..
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
8-भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास, यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
9-भाई बहन के पावन रिश्ते का प्रतीक है भाई दूज का ये शुभ त्योहार, बहनों की दुआओं में सिर्फ भाइयों के लिए खुशियां हज़ार
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
10- तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद, भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
11-ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई, मेरी मां का दुलारा है भाई
न देना उसे कोई कष्ट,जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
12- प्रेम और खुशी का है ये दिन, भाई से मिलन का है ये दिन
आंखें बिछाए बैठी हूं, जल्दी आ भाई,मुझे गले से लगा भाई.
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
डिस्क्लेमर
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.