Budhwar Upay: जल्दी शादी और मनचाहे वर की इच्छा पूरी करेंगे गणपति, बस इस चमत्कारिक मंत्र का कर लें जाप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1868916

Budhwar Upay: जल्दी शादी और मनचाहे वर की इच्छा पूरी करेंगे गणपति, बस इस चमत्कारिक मंत्र का कर लें जाप

Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भोलेनाथ के पुत्र गणपति को समर्पित होता है. उनकी पूजा में विशेष मंत्रों के जाप से कई तरह की बाधाएं दूर की जा सकती हैं. अगर आप भी समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज इन मंत्रों का जाप कर इस छुटकारा पा सकते हैं. 

 

Buddhwar Ke Upay

Ganesh Mantra: आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज 13 सितंबर, दिन बुधवार है. हिंदू धर्म में यह दिन भगवान गणेश (Lord Ganesh) को समर्पित होता है. इस दिन गणपति की पूजा की जाती है. गणपति के विघ्नहर्ता, लंबोदर, एकदंत समेत कई नाम हैं. मान्यता है कि अगर गजानन अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाएं, तो उनका साथ नहीं छोड़ते. उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं और उनके जीवन में कभी संकट नहीं आते. अगर आप भी गणपति को प्रसन्न करना चाहते हैं तो बुधवार को कुछ मंत्रों का जाप कर सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से गजानन के आशीर्वाद से व्यक्ति की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. आइये जानते हैं मंत्र और उनसे जुड़ी धार्मिक मान्यता

गणेश मंत्र 
|| ॐ गं गणपतये नमो नमः ||
|| श्री सिद्धिविनायक नमो नमः ||
|| अष्टविनायक नमो नमः ||
|| गणपति बाप्पा मोरया ||

गणेश कुबेर मंत्र 
।। ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा ।।
कर्ज मुक्ति और आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए गणेश कुबेर मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है. साथ ही धन के नए स्त्रोत की प्राप्ति होती है. 

उच्छिष्ट गणपति का मंत्र 
।। ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा ।।
इस मंत्र का जप करने से आलस्य, निराशा, कलह, विघ्न दूर किए जा सकते हैं. 

लक्ष्मी विनायक मंत्र 
।। ॐ गं नमः ।।
इस मंत्र के जाप से रोजगार की प्राप्ति व आर्थिक वृद्धि का लाभ होता है. 

त्रैलोक्य मोहन गणेश मंत्र
।। ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा ।।
विवाह में आने वाले दोषों को दूर करने वालों को इस मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता है कि इससे शीघ्र विवाह व अनुकूल जीवनसाथी मिलता है. 

ग्रह दोष से रक्षा के लिए गणेश मंत्र
गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक:।।
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम्।।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Aaj Ka Panchang 13 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Rashifal 13 September 2023: कर्क समेत इन तीन राशियों के लिए कष्टकारी रहेगा बुधवार, जानें हर राशि का हाल
 

 

Trending news