Nag Panchami 2024: क्या सच में दूध पीते हैं सांप? जानें नागपंचमी पर सदियों पुरानी परंपरा का सच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2372847

Nag Panchami 2024: क्या सच में दूध पीते हैं सांप? जानें नागपंचमी पर सदियों पुरानी परंपरा का सच

 Nag Panchami 2024: हिंदू धर्म में नाग पंचमी वाले दिन घरों में सांपों को दूध पिलाने की परंपरा निभाई जाती है, लेकिन जंतु विज्ञानियों के मुताबिक सांप दूध नहीं पीते हैं. नागों से जुड़े कुछ तथ्य हैं जो आपको जानने चाहिए. पढ़िए ये खबर

Nag Panchami 2024

Nag Panchami 2024: सावन माह का पवित्र महीना चल रहा है. इस माह नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है. नागपंचमी पर नागों की पूजा की जाती है.  एक ओर जहां भगवान शिव की भक्त पूजा अर्चना करते हैं तो शिवरात्रि के दिन बाबा के गले में आभूषण की तरह हमेशा विराजमान सांप की पूजा भी उसी भाव से करते हैं. बहुत पुराने समय से नागों की पूजा और दूध पिलाने की परंपरा चली आ रही है. मान्यता है कि इस दिन नागदेवता की पूजा करने से सर्प भय से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं  धार्मिक और वैज्ञानिक कोण से कि कि नाग दूध पीते हैं या नहीं. सांप दूध पीते हैं. लेकिन इसके कुछ सुन और अनसुने पहलू भी हैं. नागपंचमी के मौके पर जानें क्या नाग दूध पीते हैं, क्या है इसका धार्मिक और वैज्ञानिक तथ्य.

Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त केवल 2 घंटे 40 मिनट, जल्दी नोट कर लें समय

कब है नागपंचमी
नागपंचमी श्रावण मास के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है.इस बार नागपंचमी 9 अगस्‍त 2024 को है.  इस दिन भगवान शिव के गण माने जाने वाले नाग देवता की घर-घर में पूजा की जाती है.

होती है नागों की पूजा
आठ नागों की पूजा की जाती है. जिन नाग की पूजा की जाती है उनके नाम वासुकि, अनंत, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख है.

धर्म शास्त्रों के अनुसार
धार्मिक मान्‍यता के मुताबिक सावन के महीने में नाग देवता की पूजा करने और नाग पंचमी के दिन दूध पिलाने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं और नागदंश का भय नहीं रहता है. प्राचीन भविष्य पुराण के पंचमी कल्प में नागपूजा और नागों को दूध पिलाने का जिक्र किया गया है.  

वैज्ञानिक कारण- पाचन तंत्र के लिए नहीं बना सांप
जंतु विज्ञानियों के मुताबिक सांप का पाचन तंत्र दूध के लिए नहीं बना है. सांप में ऐसे एंजाइम नहीं पाए जाते जो दूध को पचा सकें.दूध से उसके शरीर में इन्फेक्शन फैलता है, जो जानलेवा हो सकता है. वैज्ञानिक के मुताबिक कई बार यह दूध उनके फेफड़ों तक पहुंच जाता है जिससे उनकी जान तक चली जाती है.

क्या सचमुच दूध पीते हैं सांप? 
जीव विज्ञानियों की मानें तो सांप पूरी तरह से मांसाहारी जीव होता है. सांप द्वारा दूध पीने की मान्यता पूरी तरह से गलत है. सांप, पक्षियों के अंड़े और छोटे-छोटे जीव-जंतु को अपना शिकार करता है. 

सांपों की हो जाती है मौत
नागपंचमी पर कुछ लोग नागों को दूध पिलाते हैं, ऐसा करके वो  उनके साथ अत्याचार करते हैं. जिसके कारण कुछ सांपों की असमय मौत हो जाती है. 

सांप इसलिए पी लेता है दूध
सांपों मांसाहारी होते हैं. दूध इनका प्राकृति आहार नहीं है.  जीव विज्ञान के अनुसार भूलकर भी सांपों को दूध नहीं पिलाना चाहिए. सपेरों को जब भी सांप को दूध पिलाना होता है वो उन्हें भूखा-प्यासा रखते है.भूखे प्यासे सांप के सामने जब दूध लाया जाता है तो वो इसे पी लेता है. ये कभी कभी सांप की मौत का कारण भी बन जाता है. कई बार दूध सांप के फेफड़ों में घुस जाता है जिससे उसे निमोनिया हो जाता है. जिससे उसकी मौत हो जाती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Nag Panchami 2024: नाग देवता को दूध पिलाएं या नहीं? नाग पंचमी के शुभ मुहूर्त पर इस बात का रखें ख्याल

Raksha Bandhan 2024: साल 2024 में बहन भाई को कब बांधेंगी राखी! अभी नोट करें रक्षाबंधन की तारीख और शुभ मुहूर्त

Trending news