Wrestlers Protest: महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan singh) ने पहलवानों को चुनौती देते हुए कहा है कि वो नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं.
Trending Photos
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने पहलवानों को चुनौती देते हुए कहा है कि वह अपना नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. उन्हें टेस्ट कराने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है. बीजेपी सांसद की मांग है कि उनके साथ-साथ उनपर आरोप लगाने वाले सभी पहलवानों का भी नार्को टेस्ट कराया जाए, जिससे सच्चाई देश की जनता के सामने आ जाएगी.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "4 महीने हो गए हैं. मैंने शुरुआत में पूछा था कि उत्पीड़न कब, कहां और किसके साथ हुआ? कोई सबूत जैसे- ऑडियो, वीडियो, फोन कॉल की डिटेल या फोटो हो तो दिखाएं. ये लोग बस एक कहानी लेकर चल रहे हैं." उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल ने पहले ही कह दिया था कि भारत सरकार की एफआईआर दर्ज करने में कोई दिक्कत नहीं है. एफआईआर की जांच हो रही है, लेकिन उसके पहले इनकी डिमांड बढ़ गई."
" यह मुद्दा अब समाप्त होना चाहिए"
WFI अध्यक्ष ने आगे कहा, " इन्हें दिल्ली पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है तो सीबीआई जांच करा लें या देश की कोई अन्य एजेंसी हो उससे जांच करा लीजिए. अगर इनको लगता है कि नार्को टेस्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी तो मैं उसके लिए तैयार हूं. इस पक्ष से केवल मैं हूं, उस पक्ष से ये 7-8 लोग हैं, इन सबकी जांच होनी चाहिए. यह मुद्दा अब समाप्त होना चाहिए. बहुत लंबा नहीं चलना चाहिए."
"धरना प्रदर्शन से खेल का नुकसान हो रहा"
बृज भूषण सिंह ने आगे कहा कि पहलवानों द्वारा लगातार किए जा रहे धरना प्रदर्शन से खेल का नुकसान हो रहा है. ट्रायल होना चाहिए. उन्होंने बताया कि कई बच्चियां अभी नई-नई अखाड़े पर आई थीं, जिन्होंने कास्टयूम खरीद लिया था. जूता खरीद लिया था, लेकिन अब उनकी संख्या घट रही है. गार्जियन अपने बच्चों को वापस ले जा रहे हैं. जिसे लेकर पहलवानों के अंदर निराशा है. यह भारत का एक ऐसा खेल है जो लगातार तीन ओलंपिक से मेडल दे रहा है. इस खेल से ओलंपिक में मेडल सुनिश्चित है. वर्ल्ड में भी हमारे बच्चे मेडल लेकर आते हैं चाहे जूनियर हो, सीनियर हो या कैडेट हो. लेकिन इधर चार-पांच महीने से कुश्ती के खिलाड़ी बहुत ज्यादा परेशान हैं. जल्द से जल्द यह चैप्टर समाप्त होना चाहिए, जिससे बच्चों का ज्यादा नुकसान ना हो.
फेसबुक पर पोस्ट कर दी चुनौती
बता दें कि बृजभूषण ने अपने फेसबुक पर भी पोस्ट लिखा, "मैं अपना नारको टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिये तैयार हूं लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार है तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मै भी इसके लिये तैयार हूं. बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियो को वादा करता हूं....रघुकुल रीती सदा चली आयी, प्राण जाये पर वचन न जाई।।.... जयश्रीराम."
बता दें कि बजरंग और विनेश उन पहलवानों में से हैं, जो बृजभूषण द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ धरना दे रहे हैं. वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से ही दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें किसानों, खाप पंचायतों सहित कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है.
Lucknow : मादक पदार्थ तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा, स्पेशल कोर्ट के गठन की तैयारी में यूपी सरकार
UP Weather : यूपी के इन जिलों में चढ़ रहा पारा, जल्द ही झमाझम बारिश का इंतजार हो सकता है खत्म
बलिया: गंगा में नाव पलटी, घटनास्थल से 4 शव बरामद, 20 से 25 लोगों के लापता होने की आशंका