CM Yogi News: पत्थरबाजों को ताकत का एहसास कराएं, हजारीबाग की जनसभा में विपक्ष पर गरजे सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2501420

CM Yogi News: पत्थरबाजों को ताकत का एहसास कराएं, हजारीबाग की जनसभा में विपक्ष पर गरजे सीएम योगी

CM Yogi in Jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग में सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा है. पत्थरबाजों को ताकत का एहसास कराने की सीएम ने बात की है.

CM Yogi Adityanath

लखनऊ: झारखंड में विधानसभा चुनाव की लहर तेज हो रही है और इससे पहले प्रचार के लिए हजारीबाग पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाषण के दौरान बड़ा बयान दिया है. हजारीबाग की बड़कागांव विधानसभा में सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पत्थरबाजों को ताकत का एहसास कराइए. जातियों में बंटिए मत. उन्होंने हजारीबाग की इस सभा में विपक्ष पर खूब जमकर हमला बोला.

हजारीबाग की जनसभा में सीएम योगी
सीएम योगी ने यहां कहा कि हजारीबाग में रामनवमी के जुलूस निकले इसी का इंतजार है. अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन सकता जो लोग कहते थे वो लोग देख रहे हैं कि आज रामलला विराजमान हो चुके हैं जिसके लिए लाखों रामभक्तों ने बलिदान दिया था, यही आरजेडी कांग्रेस जेएमएम बैरियर थे. उन्होंने कहा कि पत्थरबाज पहले कश्मीर में भी थे, सभी पत्थरबाज आज राम नाम सत्य की यात्रा में चले गए. ये कश्मीर, उत्तर प्रदेश में भी थे, कोई वन माफिया के रूप में तो कोई संगठित अपराध के माफिया के रूप में था. आज जो दुर्दांत माफिया यूपी के थे या तो यूपी छोड़ चुके है या तो जहन्नुम की यात्रा पर निकल गए.

और पढ़ें- UP Politics: यूपी में पोस्टर वार से सियासत गर्म, 'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...', सीएम के नारे पर सपा का नई होर्डिंग से पलटवार 

और पढ़ेे- UP By Election 2024: जालीदार टोपी और इस्लामिक गमछा... कुंदरकी में BJP प्रत्याशी के 'भाईजान' वाले अंदाज पर सियासत तेज 

Trending news