UP Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत 18 फरवरी से हो रहा है. 20 फरवरी को योगी सरकार अपना नौवां बजट पेश करेगी. इस बजट पर सभी की नजरें टिकी हुई है कि योगी सरकार किन योजनाओं पर फोकस करेगी. आज कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई.
Trending Photos
UP Budget 2025: 18 फरवरी से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है. 20 फरवरी को प्रदेश का बजट पेश होना है. इसके पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया. नेता सदन ने विपक्षी दलों से सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया. सीएम ने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि जनहित के मुद्दों को सदन में रखें और स्वस्थ चर्चा कर प्रदेश में विकास को और गति प्रदान करने में सरकार का सहयोग करें.
सदन के सुचारू संचालन के लिए सभी सदस्यों का सहयोग
विधानसभा सत्र संचालन के संबंध में विधान भवन में सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की. नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए. इससे प्रदेश का विकास भी होता है और जनता की समस्याओं का समाधान भी होगा. सीएम ने कहा कि सदन के संचालन में किसी प्रकार की बाधाएं न आएं, इसका ध्यान सभी सदस्यों को रखना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी सदन के सुचारू संचालन के लिए सभी सदस्यों का सहयोग मांगा.
बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से विनोद सरोज आदि मौजूद रहे.
हंगामेदार हो सकता है बजट सत्र
कल से शुरू हो रहा यूपी विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होगा. समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने इसका ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि 18 फरवरी से 5 मार्च तक बजट सत्र चलेगा जिसमें बीच में 5 दिन का अवकाश भी है. कार्यमंत्रणा की बैठक में हमने यह प्रस्ताव रखा है कि छुट्टी के दिन भी सदन चले और ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो. यह सरकार बजट सत्र को लंबा नहीं चलाना चाहती.
सपा विधानमंडल दल की बैठक
सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक है. 18 फरवरी से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर विचार विमर्श होगा. बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे. दोपहर तीन बजे बैठक सपा दफ्तर में होगी. बैठक में विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, 18 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में मुख्य विपक्षी दल पूरी तैयारी के साथ उतेरगा. कुंभ में भगदड़ में हुई मौतों का आंकड़ा जारी न करने के मुद्दे को सपा प्रमुखता से उठाएगी. इसके साथ ही जातीय जनगणना, भ्रष्टाचार, अपराध, किसानों की दुश्वारियां और अधिकारियों की मनमानी के मुद्दे भी सदन में रखेगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दोनों ही सदनों के सदस्यों को पार्टी की रणनीति से अवगत कराएंगे.
इन योजनाओं पर जोर
वहीं चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे के लिए भी धनराशि आवंटित की जा सकती है. योगी सरकार प्रयागराज में हुई कैबिनेट बैठक में विंध्य-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 100 किमी विंध्य-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस बनाए जाने की घोषणा की थी. जिसके लिए बजट में प्रावधान किया जा सकता है. इनके अलावा बिजली उत्पादन की योजनाएं, नए औद्योगिक गलियारों के निर्माण पर भी जोर दिया जा सकता है.
कल शुरू होगा उत्तराखंड का बजट सत्र
उत्तराखंड का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होगा. इस बार विधानसभा का सत्र पहली बार नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (e-NEVA) के तहत संचालित किया जाएगा. सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सत्र शुरू होने से पहले इसका उद्घाटन करेंगे. हालांकि, विधानसभा की कार्यवाही अभी पूरी तरह से पेपरलेस नहीं होगी. विधानसभा में पूछे गए प्रश्न, उनके उत्तर, राज्यपाल का अभिभाषण और बजट डिजिटल रूप से उपलब्ध रहेंगे. सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!