Venus and Jupiter: दो मार्च को एक-साथ दिखाई देंगे सबसे चमकीले ग्रह 'शुक्र और बृहस्पति'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1582922

Venus and Jupiter: दो मार्च को एक-साथ दिखाई देंगे सबसे चमकीले ग्रह 'शुक्र और बृहस्पति'

प्लैनेटरी सोसायटी ऑफ़ इंडिया (PSI) ने सोमवार को अहम जानकारी देते हुए बताया कि दो सबसे चमकीले  ग्रह शुक्र और बृहस्पति के संयोजन की खगोलीय दो मार्च की रात को आकाश में एक दूसरे के बहुत करीब दिखाई देगी.

Venus and Jupiter: दो मार्च को एक-साथ दिखाई देंगे सबसे चमकीले ग्रह 'शुक्र और बृहस्पति'

Venus and Jupiter:प्लैनेटरी सोसायटी ऑफ़ इंडिया (PSI) ने सोमवार को अहम जानकारी देते हुए बताया कि दो सबसे चमकीले  ग्रह शुक्र और बृहस्पति के संयोजन की खगोलीय दो मार्च की रात को आकाश में एक दूसरे के बहुत करीब दिखाई देगी. पीएसआई की जानकारी के मुताबिक दोनों ग्रहों में सिर्फ आधा डिग्री का फासला होगा.   

दोनों ग्रह आ रहे एक दूसरे के करीब
पीएसआई के निदेशक ने बताया कि रविवार को शुक्र ग्रह पृथ्वी से 21.24 करोड़ किलोमीटर दूर था और बृहस्पति 84.97  करोड़ किलोमीटर दूर था. उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को शाम के समय जब पश्चिमी आकाश में इन पिंडों की तस्वीर ली गई तो ये दोनों ग्रह फोटो में एक दूसरे के ऊपर नीचे दिखाई दिए थे.  वास्तव में यह दोनों ग्रह 18 फरवरी दिन शनिवर को दोनों ग्रह एक दूसरे से 64014 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर थे. 

सूर्यास्थ के बाद एक दूसरे के निकट दिखाई देंगे दोनों ग्रह 
पीएसआई निदेशक श्री रघु नंदन कुमार की जानकारी के अनुसार दो मार्च को शुक्र और बृहस्पति दोनों एक दूसरे से 65.94 करोड़ किलोमीटर की  दूरी पर होंगे लेकिन पृथ्वी से देखने वाले लोगों के लिए यह ग्रह सूर्यास्थ के बाद पश्चिमी दिशा में एक दूसरे के निकट डिकाही देंगे.  

Trending news