पुलिस के मुताबिक, गोरखपुर के अलग-अलग थानों में हिस्ट्रीशीटर विनोद उपाध्याय पर 25 मुकदमे दर्ज हैं. वो शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुका है.
Trending Photos
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है, इसी कड़ी में गोरखपुर के टॉप टेन बदमाशों में शामिल माफिया विनोद उपाध्याय को पुलिस ने धर दबोचा है.
पुलिस के मुताबिक, गोरखपुर के अलग-अलग थानों में हिस्ट्रीशीटर विनोद उपाध्याय पर 25 मुकदमे दर्ज हैं. वो शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुका है. विनोद शाहपुर इलाके में एक ठेकेदार के घर पर फायरिंग करने के मामले में वांछित चल रहा था. साथ ही हाल ही में विनोद ने एक कंपनी के डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी दी थी.
कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले कंपनी डायरेक्टर ने अपनी तहरीर में बताया था कि जौनपुर के ठेकेदार से बकाया मांगने पर उसने विनोद उपाध्याय को फोन लगा दिया. जहां विनोद बिना रुपए लिए सामान देने का दबाव बनाने लगा और बात ना मानने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद से कोतवाली पुलिस विनोद की तलाश कर रही थी, जिसे आज पकड़कर मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया है.