IMA POP 2022: देश को मिले 288 नए जाबांज अफसर, देवभूमि के नीरज को गोल्ड तो मौसम को सोर्ड ऑफ ऑनर, यूपी के सबसे ज्यादा कैडेट्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1215755

IMA POP 2022: देश को मिले 288 नए जाबांज अफसर, देवभूमि के नीरज को गोल्ड तो मौसम को सोर्ड ऑफ ऑनर, यूपी के सबसे ज्यादा कैडेट्स

IMA POP 2022:  भारतीय सैन्य अकादमी के परिसर में आज 377 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए, जिनमें भारतीय सेना को 288 सैन्य अफसर मिले...सेना के कई प्रशासनिक अधिकारी भी परेड में शामिल हुए.....

IMA POP 2022: देश को मिले 288 नए जाबांज अफसर, देवभूमि के नीरज को गोल्ड तो मौसम को सोर्ड ऑफ ऑनर, यूपी के सबसे ज्यादा कैडेट्स

देहरादून/राम अनुज: आज भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इसमें देश को 288 युवा सैन्य अधिकारी मिले जबकि मित्र देशों के 89 कैडेट आज पास आउट हुए. मुख्य अतिथि के तौर पर पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने शिरकत की. युवा सेना अधिकारियों को संबोधित किया और ट्रेनिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने भारतीय सैन्य अकादमी के परिसर में सलामी ली. इस मौके पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई.  पेश हैं पासिंग आउट परेड पर एक खास रिपोर्ट.

11 जून को भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए में पासिंग आउट हुई जिसमें देश को 288 युवा जांबाज सैन्य अधिकारी मिले. भारतीय सैन्य अकादमी में देश के कुल 288 और 89 के मित्र देशों के पास आउट हुए भारतीय सैन्य अकादमी के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन का किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर जीओसी इंचार्ज साउथवेस्टर्न कमान ने शिरकत की. इस मौके पर सभी कैरेट के परिजन भी पासिंग आउट परेड की गवाह बने. पासिंग आउट परेड की सलामी चटवुड परिसर में हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सेना के कई प्रशासनिक अधिकारी भी परेड में शामिल हुए. परेड के दौरान देहरादून चकराता रोड को भारी वाहनों के लिए डायवर्ट किया गया.  इस बार पासिंग आउट परेड में कुल 377 कैडेट आउट हुए. आंध्र प्रदेश के 2 अरुणाचल प्रदेश के एक असम के एक बिहार से 28, छत्तीसगढ़ से एक, दिल्ली से 13, हरियाणा से 25, हिमाचल प्रदेश से 13, जम्मू कश्मीर से 6, कर्नाटक से चार ,केरल से 9, नेपाल 6, मध्य प्रदेश 8, महाराष्ट्र से 22 मणिपुर से एक, उड़ीसा से दो ,पंजाब 21, सिक्किम से एक, तमिलनाडु से 5, तेलंगाना से6, त्रिपुरा से 2, उत्तर प्रदेश से 50, उत्तराखंड से 33, पश्चिमी बंगाल से 5 कैडेट पास आउट हुए.

जबकि मित्र देशों के अफगानिस्तान से 43, भूटान से 18, किर्गिस्तान से 1, मालदीव से 3, नेपाल से 1, श्रीलंका से 3, तजाकिस्तान से 19, तंजानिया से 1 कैडेट पास आउट हुए. भारतीय सैन्य अकादमी से अब तक कुल 34 मित्र देशों के 2724 का डेट पास आउट हो चुके हैं जबकि भारतीय सैनिक आदमी तक 63 हजार 568 सैन्य अधिकारी देश को दे चुका है. वहीं हिमाचल प्रदेश के रहने वाले मोहन सिंह के बेटे भी आज पासिंग आउट परेड में पास होकर सैन्य अधिकारी बने हैं. उनका कहना है कि आज उनके लिए गौरव का दिन है और बचपन से उनका बेटा सेना में जाकर देश की सेवा करना चाह रहा था.

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई पासिंग आउट परेड
पासिंग आउट परेड को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया. बता दें कि तीन हेलीकॉप्टर से युवा सेना अधिकारियों के पासिंग आउट परेड में फूलों से बारिश की गई. अंतिम पद पाकर सभी कैडेट्स सैन्य अधिकारी बने.  वहीं उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाले भी अधिकारी बने हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से आए अभिभावकों का कहना है कि उन्हें बड़ी खुशी मिली है.

IMA POP: भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड शुरू, देश को आज मिलेंगे 288 युवा अफसर, ट्रैफिक प्लान जारी, देखकर ही निकलें घर से बाहर

फ़िलहाल पासिंग आउट परेड में सॉर्ड ऑफ ऑनर से मौसम बट्स को सम्मानित किया गया जबकि गोल्ड मेडल के लिए नीरज सिंह पपोला सिल्वर के लिए मौसम बटस और ब्रॉन्ज मेडल के लिए केतान पटियाल को सम्मानित किया गया.  जिस तरह से सैन्य अधिकारियों का जज्बात देखने को मिला ऐसे में सेना के अधिकारी मानते हैं कि इससे भारतीय सेना को और ताकत मिलेगी देश की सरहद पर की सुरक्षा और महफूज होगी.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 11 जून के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

Trending news