जानें कौन हैं आजम खान के बेहद करीबी कहे जाने वाले Asim Raja, जो रामपुर की सियासत में भी हैं बड़ा नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1229632

जानें कौन हैं आजम खान के बेहद करीबी कहे जाने वाले Asim Raja, जो रामपुर की सियासत में भी हैं बड़ा नाम

रामपुर लोकसभा उपचुनाव इतना दिलचस्प इसीलिए है, क्योंकि समाजवादी पार्टी से आजम खान के करीबी आसिम राजा मैदान में उतरे हैं और उनके सामने उन्हें चुनौती देने के लिए बीजेपी के घनश्याम लोधी मैदान में हैं. आइए जानते हैं कौन हैं आसिम राजा...

जानें कौन हैं आजम खान के बेहद करीबी कहे जाने वाले Asim Raja, जो रामपुर की सियासत में भी हैं बड़ा नाम

Rampur Lok Sabha By Election 2022: उत्तर प्रदेश की 2 लोक सभा सीटों, आजमगढ़ और रामपुर के लिए आज बड़ा दिन है. आज दोनों सीटों पर नए लोक सभा सांसद के लिए जनता वोट देने पहुंची है. आजमगढ़ में तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सही समय से अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया था और चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया था. हालांकि, रामपुर में स्थिति थोड़ी गंभीर थी जब आजम खान की बड़ी बहू, उनकी पत्नी और कुछ लोगों में कंफ्यूजन था कि उम्मीदवार कौन बनेगा. कुछ समय पहले ही आजम खान ने खुद ही अटकलों पर विराम लगाते हुए सपा नगर अध्यक्ष आसिम राजा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था. आइए जानते हैं कौन हैं आसिम राजा...

बसपा प्रत्याशी ने दिलचस्प बनाई आजमगढ़ की लड़ाई, जानिए कौन हैं धर्मेंद्र यादव और निरहुआ को चुनौती देने वाले गुड्डू जमाली

खुद आजम खान ने किया आसिम राजा के नाम का ऐलान
जब आजम खान आसिम राजा के नाम की घोषणा कर रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि रामपुर लोकसभा उपचुनाव में आसिम राजा जीतेंगे तो उन्हें सबकी तकलीफों का हिसाब मिल जाएगा. अब पता करते हैं कि आसिम राजा का राजनीतिक कद कितना बड़ा है.

Azamgarh Loksabha By Election: चचेरे भाई पर अखिलेश यादव का भरोसा, जानिए आजमगढ़ से SP उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के बारे में सबकुछ

कौन हैं आसिम राजा?
आपको बता दें कि आसिम राजा रामपुर में सपा नगर अध्यक्ष हैं और शहर में उनका काफी नाम है. वह काफी समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं.  बताया जाता है कि आसिम आजम खान के भी बेहद करीबी और भरोसेमंद हैं. आसिम राजा शमसी बिरादरी से आते हैं और अपनी बिरादरी में मजबूत पैठ रखते हैं. वहीं, आसिम राजा व्यापारी नेता भी रह चुके हैं. आजम खान खुद मानते हैं और बोल भी चुके हैं कि आसिम राजा उनके अजीज साथी हैं और लंबा सियासी तजुर्बा रखते हैं. आजम खान ने यह भी कहा था कि अगर आसिम राजा हार गए तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार निरहुआ को अखिलेश सरकार में मिल चुका सम्मान, ऐसा रहा फिल्मों से लेकर सियासत तक का सफर

2015 से नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी
59 साल की उम्र में आसिम राजा ने शादी नहीं की. उन्होंने अपना सियासी सफर कांग्रेस के साथ शुरू किया था, लेकिन आजम के संपर्क में आने के बाद सपा का दामन थाम लिया. आसिम 1995 से 2002 तक कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे और फिर साल 2002 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. आसिम को सपा में आजम खान ही लेकर आए थे. साल 2015 से उनके पास सपा के नगर अध्यक्ष का पद है. अब रामपुर से लोकसभा उपचुनाव का टिकट मिल गया है.

घनश्याम लोधी ने दिलचस्प बनाई रामपुर की लड़ाई, आजम खान के करीबी आसिम रजा के लिए बड़ी चुनौती

आसिम राजा ने भरा था आजम का नामांकन
आसिम राजा ठेकेदारी और प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करते हैं. आजम खान में जेल में रहते 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. आसिम राजा ने ही जाकर उनका नामांकन फाइल किया था. आसिम राजा के खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं, जो 2018 के बाद लगे हैं. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news