Sitapur:लल्ला सिंह मर्डर का खुलासा, कल्लू ने उतारा था मौत के घाट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1477421

Sitapur:लल्ला सिंह मर्डर का खुलासा, कल्लू ने उतारा था मौत के घाट

यूपी के सीतापुर में कोटेदार लल्ला सिंह की मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लल्ला सिंह कोटेदार की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके घर में बचपन से रहने वाले नौकर कल्लू ने की. पढ़ें क्या है हत्या की वजह..

Sitapur:लल्ला सिंह मर्डर का खुलासा, कल्लू ने उतारा था मौत के घाट

राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: 2 दिसंबर को कोटेदार लल्ला सिंह अपने नौकर कल्लू के साथ घर से बाहर बने कमरे में सो रहा था. तभी कोटेदार लल्ला सिंह की हथौड़े से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले को लेकर लल्ला सिंह की बेटी दीपांशी सिंह ने बीजेपी नेता सहित एक व्यापारी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने शक के आधार पर लल्ला सिंह के साथ सो रहे नौकर कल्लू को हिरासत में लिया था.

लगातार विवेचना और पूछताछ के बाद पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ती गई और घटना का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की. जिसमें पुलिस लल्ला सिंह के हत्यारे को जहां गली-गली ढूंढ रही थी वह हत्यारा घर में ही मिला. हत्यारा और कोई नहीं बल्कि बचपन से लल्ला सिंह के घर में रहने वाला नौकर कल्लू ही निकला. 

यह भी पढ़ें: लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह का खुलासा, दिल्ली की कार झारखंड में बेचते थे

पूछताछ में कल्लू ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व लल्ला सिंह ने उसके चाचा संकटा की 11 बीघा जमीन धोखे से अपने नाम करवा ली थी जिसमें महज दो बीघा खेत का पैसा दिया था. उसी जमीन को लल्ला सिंह ने तालाब बनवाकर गांव के ही लोगों को मछली पालन के लिए दे दिया था नौकर कल्लू ने बताया कि जब वह अपनी जमीन को देखता था तो लल्ला सिंह के प्रति उसका आक्रोश बढ़ जाता था और वह लल्ला सिंह से बदला लेने की कोशिश करने लगा था. कल्लू का कहना है कि आखिरकार 2 दिसंबर की रात वह दिन आ ही गया.

पूछताछ में नौकर कल्लू ने बताया कि उसे मालूम था कि लल्ला सिंह नींद की दवा लेता है. उसी दौरान उसने लल्ला सिंह पर हथौड़े से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करीब 11.30 बजे के बीच की गई सनसनीखेज वारदात की जानकारी परिवार वालों को सुबह 6.30 बजे हुई. करीब 7 घंटे तक नौकर कल्लू कोटेदार लल्ला सिंह के साथ लेटा रहा और रात गुजारी. हत्या के इस खुलासे को लेकर एएसपी एमपी सिंह का कहना है कि जमीन की रंजिश को लेकर नौकर कल्लू ने ही लल्ला सिंह की हत्या की थी. हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा नौकर कल्लू बड्डूपुर से खरीद कर लाया था. साक्ष्य मिटाने के लिए उसने हथौड़े पर झिल्ली चढ़ाकर वार किया था.

Trending news