Kushinagar News: चौथी बीवी की चाहत में तीसरी का किया मर्डर, तमकुहीराज पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा पति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1683657

Kushinagar News: चौथी बीवी की चाहत में तीसरी का किया मर्डर, तमकुहीराज पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा पति

Kushinagar Crime News: एक के बाद एक तीन शादियां रचाई. इतने में भी जी नहीं भरा तो चौथी शादी रचाने की फिराक में था आरोपी. तीसरी पत्नी के रहते यह मंसूबा पूरा न होता देख उसे पति ने मौत के घाट उतार दिया.

Kushinagar News: चौथी बीवी की चाहत में तीसरी का किया मर्डर, तमकुहीराज पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा पति

प्रमोद कुमार गौड़ / कुशीनगर: यूपी के तमकुहीराज में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते और भरोसे को तार-तार करने वाली एक ऐसी वारदात सामने आई है. मामला तमकुहीराज कस्बे के गांधी नगर वार्ड 4 का है, जहां एक महिला की बीते 26 अप्रैल को देर रात में हत्या कर दी. हत्या अज्ञात थी इसलिए पुलिस मामले को बेहद गंभीरता के साथ जांच कर रही थी. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि मृतिका लक्ष्मी देवी के पति को चौथी बीवी की ख्वाहिश थी. बता दें कि इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका का पति दयाशंकर मुंबई में अपनी पत्नी के साथ रहता था. दयाशंकर ने एक के बाद एक तीन शादियां रचाई. इसके बाद भी वह यहीं नहीं रुका. उसने चौथी शादी की तैयारी कर ली. आरोप है कि उसने तीसरी पत्नी लक्ष्मी पर मनगढंत आरोप लगा कर बच्चो समेत गांव भेज दिया. जब उसे लगा कि वह शादी में रुकावट पैदा करेगी तो उसकी हत्या की साजिश रची. 

अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए उसने पहले नया सिम खरीदा फिर अपने भांजे राकेश को जमीन का लालच देकर अपने गुनाहों में शामिल किया. पत्नी की हत्या के लिए पति ने हत्या की एक महेंद्र नाम के सुपारी किलर को 30 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या की जिम्मेदारी दी. इसका समय और दिन तय किया गया. पिछले 26 अप्रैल की रात के करीब घर में सो रही लक्ष्मी देवी को यह नहीं पता था कि वह उसकी आखिरी रात है. 
 यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: केशव प्रसाद मौर्य के 75-25 के फार्मूले पर छिड़ा सियासी घमासान, कानपुर में फिर अखिलेश पर कसा तंज

सुपारी किलर बेहरमी से लक्ष्मी की हत्या कर फरार हो गए. जब घटना की जानकारी सुबह पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस शुरुआती जांच में पति पर शक करते हुए मामले को आगे की तरफ बढ़ाने लगी. पुलिस ने जब तीनों के कॉल डिटेल पर नजर डाली तो मामले का हर पहलू सामने आने लगा. पुलिस ने शनिवार को हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों ने गुनाह कबूल करते हुए हत्या में इस्तेमाल किये गए रस्सी व अन्य सामानों को भी बरामद करवाया. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मृतका के पति,व अन्य हत्या में शामिल भांजा व सुपारी किलर को न्यायालय के समुख पेश कर जेल भेज दिया. हत्या का खुलासा करने वाली टीम को कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है.

WATCH: सीएम योगी की जनसभा में बजा 'फिर से आएंगे योगी जी...' गाना, गजब नाचीं महिलाएं

Trending news