डिप्टी सीएम के निजी सचिव की अनोखी पहल, जुड़वा बेटियों का आंगनबाड़ी में कराया नामांकन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1225977

डिप्टी सीएम के निजी सचिव की अनोखी पहल, जुड़वा बेटियों का आंगनबाड़ी में कराया नामांकन

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव नवीन कुमार ने अपनी जुड़वा बेटियों का आंगनबाड़ी भूहेरा में नामांकन करा कर एक अनोखी पहल की शुरुआत की....

डिप्टी सीएम के निजी सचिव की अनोखी पहल, जुड़वा बेटियों का आंगनबाड़ी में कराया नामांकन

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अनोखी पहल देखने को मिली है, जहां प्रदेश के डिप्टी सीएम के निजी सचिव ने अपनी जुड़वा बेटियों का नामांकन एक आंगनबाड़ी केंद्र में करवाया. उनका यह कदम एक तरफ जहां लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास है तो वहीं सरकार के वीआईपी कल्चर को खत्म करने की दिशा में भी बड़ा कदम है. निजी सचिव ने यह पहल बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय में स्कूल उत्सव कार्यक्रम के दौरान की. साथ ही बच्चों को उपहार भी दिए.

जुड़वा बेटियों का आंगनबाड़ी में कराया नामांकन 
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालय भूहेरा कंपोजिट से जुड़ा है, जहां स्कूल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम ग्राम प्रधान भूहेरा लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में धूमधाम से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव नवीन कुमार ने अपनी जुड़वा बेटियों का आंगनबाड़ी भूहेरा में नामांकन करा कर एक अनोखी पहल की शुरुआत की. साथ ही नवीन कुमार ने अपनी बेटियों के जन्मदिन के मौके पर सभी बच्चों को उपहार भी वितरित किए, जिससे सभी बच्चों के चेहरे खिलखला उठे.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना निदेशक भोलानाथ कनौजिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में एआरटीओ पंकज सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमित कुमार मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम में बच्चों को रोजाना विद्यालय आने के लिए और अभिभावकों को नामांकन के लिए प्रेरित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रभारी जिला परियोजना अधिकारी निधि सिंह, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी पंकज कुमार और अवर अभियंता एमआई द्वारा भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। यह कार्यक्रम समीक्षा अधिकारी नवीन कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी बंकी सुषमा सेंगर के नेतृत्व में संपन्न हुआ.

इस कार्यक्रम के आखिर में सभी अतिथियों और विद्यालय परिवार द्वारा वृक्षारोपण कराया गया. साथ ही यातायात संबंधी शपथ भी लोगों को दिलाई गई. कार्यक्रम का संचालन कंपोजिट विद्यालय मनेरा की सहायक अध्यापक लक्ष्मी सिंह और व्यवस्था मनोज कुमार, अर्चना, सीमा सिंह, अर्चना गिरी, शिवानी सिंह, गीतांजलि, भावना सक्सेना, सपना और स्कूल स्टाफ द्वारा किया गया.

WATCH LIVE TV

Trending news