UP News : महंगाई भत्ते का लाभ उन राज्य कर्मचारियों व सहायता प्राप्त और प्राविधिक शिक्षण संस्थानों को मिलेगा, उन नगर निगम कर्मचारियों के साथ ही यूजीसी वेतनमान में काम कर रहे कर्मचारियों को मिलेगा जिनका एक जनवरी 2006 से वेतन पुनरीक्षित नहीं किया गया है या फिर पांचवा वेतनमान मिल रहा है.
Trending Photos
लखनऊ : राज्य कर्मचारियों के साथ ही सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इनकी महंगाई भत्ता बढ़ा दी गई है. इन कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में 16 फीसदी का इजाफा किया गया है. जिसका लाभ उन कर्मचारियों को भी मिल पाएगा, जो पांचवां वेतनमान उठा रहे हैं या फिर जिनका वेतन एक जनवरी 2006 की तारीख से पुनरीक्षित नहीं किया गया है.
कर्मचारी महंगाई भत्ते किन किन को लाभ?
ऐसे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को मूल वेतन का 412 फीसदी महंगाई भत्ता एक जनवरी से दिया जाएगा. हालांकि इससे पहले बेसिक वेतन का 396 फीसदी ही महंगाई भत्ता दिया जाता रहा है. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से इस बारे में आदेश दिया गया है. जिसके मुताबिक राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त और प्राविधिक शिक्षण संस्थानों के साथ ही नगर निगम कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमान में काम कर रहे कर्मचारी महंगाई भत्ते का लाभ उठा पाएंगे.
भारतीय सेवा के अधिकारिय को लाभ
भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी लाभ ये वो कर्मचारी होंगे जिनका वेतन पुनरीक्षित नहीं हुआ वो भी एक जनवरी 2006 की तारीख से या पांचवां वेतनमान मिलता हो. ऐसे ही एक अन्य आदेश के मुताबिक अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के भी डीए को बढ़ाया गया है जो पांचवें वेतनमान में काम कर रहे हैं. इसे 396 फीसदी से बढ़ाकर 412 किया गया है.
WATCH: Gangotri Dham: मुस्लिम युवक साधु का भेष धर पहुंचा गंगोत्री धाम, पहचान जाहिर होने पर लोगों ने कर दी पिटाई