Kashi Vishwanath: सावन के चौथे सोमवार को काशी में लगी शिव भक्तों की 5 किमी लंबी कतार, मंगला आरती के साथ भव्य दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2380150

Kashi Vishwanath: सावन के चौथे सोमवार को काशी में लगी शिव भक्तों की 5 किमी लंबी कतार, मंगला आरती के साथ भव्य दर्शन

Sawan 2024: सावन के चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु 10 घंटे से लंबी लाइन में लगे है. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है.  

Kashi vishwanath Baba

Varanasi: सावन के चौथे सोमवार को वाराणसी में सुबह3 बजे से बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई. जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए बाबा के कपाट झांकी दर्शन के लिए खोल दिए गे. प्रयागराज से जल लेकर आए   कांवडियों ने 5 फीट दूर से बाबा को जलाभिषेक किया. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है.  

5 किलोमीटर तक लंबी कतार 
गंगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सीढ़ियों तक पहुंच गई है. इसके चलते मंदिर के 7 में से 3 गेट बंद किए गए है. गेट 4 से भक्तों को एंट्री दी जा रही है. इसी के कारण भक्तों की 5 किलोमीटर तक लंबी कतारे लग रही है.  

10 घंटे से लाइन में लगे शिवभक्त
मैदागिन से लेकर जंगमबाड़ी तक सिर्फ भक्त और कांवड़िए ही देखने को निल हे है. 100 फीट ऊंचाई से सिर्फ भगवा रंग ही दिख रहा है. हर कोई बाबा विश्वनाथ की झलक पाना चाहता है इसके लिए 10-10 घंटे से भक्त लाइन में लगे हुए है. प्रयागराज, लखनऊ और अयोध्या के शिवालयों में भी शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती दिखाई दे रही है. 

ये भी देखें-  Sawan Somwar 2024: सावन के चौथे सोमवार पर गूंजे शिव मंदिर, शिवलयों में सुबह से उमड़ी भक्तों की भीड़

Agra Shiv Mandir: पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी का अहम पड़ाव है, आगरा का ये 800 साल पुराना शिव मंदिर

Trending news