Video: बाराबंकी में आजादी के 75वें साल के मौके पर नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा स्कूल कॉलेजों और सभी विभागों में नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अन्य प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों के सेवन के रोकथाम को लेकर शपथ दिलवाई गई. आबकारी विभाग के अफसरों और विभाग के कर्मचारियों की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर एक शपथ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो में आबकारी विभाग द्वारा शराब पीने वालों को छोड़कर अन्य प्रकार के नशेड़ियों को नशे से मुक्त कराने की शपथ दिलाई गई.आबकारी विभाग के अफसर ने कहा शराब बुरी नहीं और इससे परहेज की भी जरूरत नहीं. इतना ही नहीं बल्कि यह अधिकारी और कर्मचारी इसकी शपथ भी ले रहे हैं जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शपथ के दौरान ही आबकारी विभाग के कर्मचारी पान खाते नजर आए. यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि पान खाने में कोई बुराई नहीं है. देखें वीडियो...