Banda Accident: बांदा में एक डंपर बेकाबू होकर हाईटेंशन बिजली के खंबे से टकरा गया. जिसके बाद हाईटेंशन का तार उस पर गिरने से आग लग गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला गया. ट्रक में करीब दो घंटे तक आग लगी रहने से बांदा-फतेहपुर मार्ग प्रभावित रहा. यह हादसा तिंदवारी थाना के सैमरी नाले के पास हुआ.