Blue Sapphire Mall Accident: ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ब्लू सफायर मॉल की छत से ग्रिल गिरने से हादसा हो गया. इस दौरान 2 लोगों की मौके पर ही मौत गई. मॉल प्रबंधन की संवेदनहीनता देखिए 2 लोगों की मौत के बाद भी मॉल शॉपिंग के लिए खुला रहा. ऐसे में आखिर ब्लू सफायर मॉल पर एक्शन कब तक होगा?