Yogi Cabinet Expansion: दारा सिंह को भी सपा छोड़ घर वापसी का उपहार मिला है. योगी सरकार 2.0 के कैबिनेट विस्तार में दारा सिंह को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. दारा सिंह योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वन मंत्री थे, मगर पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और सपा में शामिल हुए थे. पिछला वर्ग से आने वाले दारा सिंह मऊ और आजमगढ़ समाज में पैठ रखते हैं.