क्रिसमस से पहले पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की बूंदों से कांपे लोग, दिल्ली में उड़ानें प्रभावित
Advertisement
trendingNow12573432

क्रिसमस से पहले पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की बूंदों से कांपे लोग, दिल्ली में उड़ानें प्रभावित

Weather Update Today: क्रिसमस से पहले आने वाली शाम ने लोगों के लिए क्रिसमस का मजा दोगुना कर दिया है. पहाड़ों पर क्रिसमस मनाने गए टूरिस्ट्स के लिए व्हाइट क्रिसमस का सपना सच हो गया है. क्योंकि हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी देखने को मिल रही है. साथ ही दिल्ली समेत कई मैदानों में बारिश ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है. 

क्रिसमस से पहले पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की बूंदों से कांपे लोग, दिल्ली में उड़ानें प्रभावित

Weather Update Today: उत्तर भारत में बुधवार को भी ठंड का कहर जारी रहा.  साथ ही पहाड़ों इलाकों में होने वाली बर्फबारी के बाद तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही खराब मौसम के चलते राजधानी दिल्ली में उड़ानें भी प्रभावित हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी की चलते बड़ी तादाद में जीनव प्रभावित है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में ताजा बर्फबारी की वजह से कई नेशनल हाइवे समेत राज्य में कम से कम 233 सड़कें बंद हैं.

हिमाचल में कहां कितनी बर्फबारी हुई

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई. शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद हैं, इसके बाद कुल्लू में 25 और मंडी जिले में 20 सड़कें बंद हैं. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक खदराला में 24 सेंटीमीटर (सेमी) बर्फबारी देखने को मिली. इसके बाद सांगला (16.5 सेमी), शिल्लारू (15.3 सेमी), चौपाल, जुब्बल (15 सेमी), कल्पा (14 सेमी), निचार (10 सेमी), शिमला (सात सेमी), पूह (छह सेमी) और जोत (पांच सेमी) में हिमपात हुआ. 

शहर तापमान (°C)
दिल्ली 9.6
पटना 15
लखनऊ 16
जयपुर 13
श्रीनगर -6
देहरादून 9
चंडीगढ़ 8.3

कश्मीर का मौसम (Kashmir Weather)

इसी तरह कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई और घाटी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे गिर गया. पारा लुढ़कने से जलापूर्ति की पाइपलाइन जम गईं, यहां तक ​​कि कई जल निकायों की सतह पर बर्फ की एक पतली परत दिखी. श्रीनगर में सोमवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में तापमान शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे, काजीगुंड में शून्य से 6.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि पंपोर क्षेत्र का एक गांव कोनिबल शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान के साथ घाटी में सबसे ठंडा रहा. 

उत्तराखंड का मौसम (Uttrakhand Weather)

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बाद बदरीनाथ में कांप रही गायों को मंगलवार को चमोली जिले की निचली घाटियों में लाया गया. सोमवार से पूरे उत्तराखंड में बर्फीली और ठंडी हवाएं चल रही हैं और चमोली व उत्तरकाशी समेत ऊंचाई वाली वजहों पर बर्फबारी हुई. जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई. बदरीनाथ के अलावा फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान और केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य के साथ-साथ नीति घाटी में माणा और मलारी के ऊपर के गांवों में बर्फबारी हुई.

दिल्ली का मौसम (Delhi Weather)

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कुछ हिस्सों में मंगलवार शाम को बारिश हुई, जबकि दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहा. मध्य, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में शाम को बारिश हुई. मंगलवार को दिल्ली में ज्यादातर तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के दौरान सामान्य से ज्यदा था. दिल्ली में दिन के दौरान आसमान में बादल छाए रहे. दिन की शुरुआत कोहरे से हुई और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से दो डिग्री ज्यादा है. 

दिल्ली में उड़ानें प्रभावित

बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एडवाइजरी जारी की है. जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें.

(इनपुट-भाषा)

Trending news