AP High court Recruitment 2022: 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका है. आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में प्रोसेस सर्वर के 439 पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन की लास्ट डेट 11 नवंबर है. यहां देखें भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी...
Trending Photos
AP High court Process Server Recruitment 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है. अगर ऐसे कैंडिडेट्स सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह उनके काम की खबर है. दरअसल, आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट (Andhra Pradesh High court) में प्रोसेस सर्वर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए हैं.
प्रोसेस सर्वर (Process Server) के पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसकी लास्ट डेट 11 नवंबर है. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट hc.ap.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट प्रोसेस सर्वर भर्ती 2022के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स के पास केवल एक ही दिन है, फटाफट आवेदन कर दें. सरकारी नौकरी का इतना शानदार मौका हाथ से न जाने दें.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में प्रोसेस सर्वर के कुल 439 पदों को भरा जाना है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिली है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. योग्यता से जुड़ी और अधिक डिटेल जानने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक करें.
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 800 रुपये देना होगा. जबकि, एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है.
सलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स के सलेक्शन के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के रूप में 10,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.